मरदह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 40 लीटर डीजल के साथ एक गिरफ्तार
मरदह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 40 लीटर डीजल के साथ एक गिरफ्तार
मरदह गाजीपुर।
थाना क्षेत्र मरदह पुलिस टीम द्वारा चोर को चोरी के 40 लीटर डीजल की बरामदगी के करते हुए गिरफ्तार कर मु0अ0स0 213/2024 धारा 303(2),317 (2) बी०एन०एस० पंजीकृत किया गया।श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर द्वारा अवैध शराब तस्करी, गोतस्करी, वाछिंत/इनामिया अपराधियो, चोरो/लुटेरो, वारण्टी आदि के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद गाजीपुर, श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय कासिमाबाद व प्रभारी निरीक्षक मरदह के कुशल निर्देशन में पूर्वाचंल एक्सप्रेसवे बहद ग्राम करदह कैथवली पर ट्रकों से हो रही डीजल चोरी के सम्बन्ध में निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह यादव व वादी मुकदमा आलोक सिंह पुत्र सीताराम सिंह निवासी शहजादपुर अकबरपुर कोतवाली अकबरपुर अम्बेडकर नगर के सहयोग से डीजल चोर को एक जरिकेन में 40 लीटर डीजल मय 8 कैन/पीपीया मय पाईप तथा घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ अक्षय कुमार (वाहन पिकप सं0 UP54 AT7343 के चालक) पुत्र स्व) लालबिहारी निवासी बहोरनपुर थाना मधुबन जिला मऊ को रंगे हाथों गिरफ्तार गया तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 213/2024 धारा 303(2),317(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया।
Comments