बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी से निखरेगी नौनिहालों आंतरिक प्रतिभा - डा उदय प्रताप चतुर्वेदी


एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के बाल मेले मे बिखरी भारतीय और पाश्चात्य व्यंजनों की खुश्बू, नन्हे वैज्ञानिकों ने दिखाया राफेल और तेजस का प्रभाव 

विज्ञान के अद्भुत माडल नौनिहालों की बौद्धिक क्षमता के हैं प्रमाण - जय चौबे

बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी से निखरेगी नौनिहालों आंतरिक प्रतिभा - डा उदय प्रताप चतुर्वेदी

बच्चों में सर्वांगीण विकास में सहायक साबित होंगे ऐसे आयोजन - राकेश चतुर्वेदी 






अनिल चौधरी नाथनगर, संतकबीरनगर ।


नाथनगर मे स्थित एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी मे गुरूवार को बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। तरह तरह के व्यंजनों की खूशबू और चन्द्रयान 2 के प्रतिबिंब ने समारोह मे चार चांद लगा दिया। 

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि बच्चे ही बड़ों की ताकत होते हैं। उनको बेहतर शिक्षा, संस्कार और स्वस्थ माहौल उपलब्ध कराने के साथ ही उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की जिम्मेदारी भी हम सब की है। ऐसे मे देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व पंडित जवाहर लाल नेहरू की सोच को आगे बढाते हुए एसआर परिवार ने ऐसा आयोजन करके अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है। विशिष्ट अतिथि सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान के बच्चों ने जिस निष्ठा और लगन के साथ इस बाल मेले और विज्ञान प्रदर्शनी को सजाया है वह निश्चित रूप से ऐतिहासिक है। प्रदर्शनी मे बच्चों ने भारतीय और पाश्चात्य व्यंजनों के अलग अलग डिश प्रस्तुत करके देश और विदेश के खानपान की जानकारियों को नुमायां किया है। डा चतुर्वेदी ने बच्चों द्वारा तैयार किये गये चन्द्रयान 2, राफेल विमान, अग्नि जैसी मिसाइल का ऐतिहासिक नमूना प्रस्तुत करके इस आयोजन को सार्थक बनाया है। एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी मे छात्र छात्राओ द्वारा ज्ञान, विज्ञान और पकवान के क्षेत्र मे अपनी शानदार अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने के लिए सभी को बधाई दिया। श्री चतुर्वेदी ने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में यहां के नौनिहाल और बेहतर तरीके से अपनी शैक्षणिक गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे । इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती, स्व पं नेहरू और संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा किया। अतिथियों ने प्रत्येक स्टाल पर पहुंच कर व्यंजनों का स्वाद चखते हुए सभी को पुरस्कृत भी किया। मेला और प्रदर्शनी मे चना भूजा जैसे देशी व्यंजन से लगायत इडली डोसा, बर्गर, चाऊंमीन, छोला भटूरा, टिकिया और रसगुल्ले की धूम दिखी। मेले का संचालन वरिष्ठ शिक्षक हरिश्चंद्र यादव ने किया। इस दौरान पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी पीजी कालेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पाण्डेय, एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी, दिव्येश चतुर्वेदी, पं रजत चतुर्वेदी, अभयानंद सिंह, महेंद्र पासवान, राम ललित कन्नौजिया,आनंद कुमार, एसएन शुक्ला, धर्मेंद्र चौरसिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन