कृषि यंत्रों का अनुदान लॉटरी से किया जाएगा_उप कृषि निदेशक
प्रताप धारा संवाददाता , अम्बेडकरनगर।
उप कृषि निदेशक,अम्बेडकरनगर ने बताया कि कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देश दिनांक 27.11.2024 के क्रम वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं (इन-सीटू / एस०एम0९०एम०) के अन्तर्गत रू०10000/- से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग सेन्टर, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम इत्यादि की ई-लाटरी की कार्यवाही जनपद में दिनांक 03 दिसंबर 2024 को समय 11 बजे से 03 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार, अम्बेडकरनगर में प्रारम्भ की जायेगी।
अतः जनपद के समस्त सम्मानित कृषकों से अनुरोध है कि जिनके द्वारा कृषि विभाग में संचालित कृषि यंत्रीकरण की योजनाओं के अन्तर्गत कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग सेन्टर, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम आदि की बुकिंग की गयी है तथा जिनकी बुकिंग ई लाटरी प्रक्रिया के अन्तर्गत है। वह समस्त कृषक दिनांक 03 दिसंबर 2024 को 11 बजे से 03 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित रहकर ई-लाटरी प्रक्रिया में भाग लें। ई-लाटरी वाले दिनांक को ही जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में ई लाटरी समिति के सदस्यों एवं आपकी उपस्थिति में समस्त प्रकार के कृषि यंत्रों, कस्टम हायरिंग सेन्टर, स्माल गोदाम एवं थ्ेसिंग फ्लोर आदि के बुकिंग उपरान्त ई-लाटरी के माध्यम से जनपद को आवंटित लक्ष्यों के अनुसार लाभार्थियों का 100 प्रतिशत चयन किया जायेगा तथा चयन के दौरान ही लक्ष्य का 50 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची भी रखी जायेगी।
Comments