सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत
सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत
सत्यप्रकाश गाजीपुर
कासिमाबाद
कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के कासिमाबाद-मऊ रोड पर बिशुनपुरा मस्जिद के सामने मऊ दवा के लिए जा रही 70 वर्षीय वृद्ध महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई.घटनास्थल पर लोगो की भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई।
बरेसर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर ,अलावलपुर गांव निवासी इंद्रावती उम्र70 पत्नी मोती चंद्र अपने बेटे के साथ दोपहिया वाहन से मऊ दवा के लिए जा रही थी.अभी कासिमाबाद-मऊ रोड पर बिशुनपुरा मस्जिद के पास पहुंची ही थी कि मऊ की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई जिससे महिला का सिर बुरी तरह कुचल गया महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.ट्रक कासिमाबाद चौराहे की तरफ तेजी से निकल गया.आनन-फानन में लोगो ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया.मौके पर कासिमाबाद एसडीएम,क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाल फोर्स के साथ पहुंच गए.पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर थाने ले आई.
Comments