आरएएफ ने पुलिस फोर्स के साथ किया रूट मार्च
आरएएफ ने पुलिस फोर्स के साथ किया रूट मार्च
सत्यप्रकाश गाजीपुर
जंगीपुर आज दिनांक. 20.11.24 जितेन्द्र कुमार ओझा (कमाण्डेण्ट) 91बटा आर ए०एफ के आदेश पर बटालियन की एक प्लटन जितेन्द्र कुमार शमी (सहायक कमाण्डण्ट) के नेतृत्व मे जनपद गाजीपुर में परिचितीकरण अभ्यास किया जा रहा है। अभ्यास के दौरान आर०ए०एफ० के जवान जनपद के प्रत्येक थाने से, महत्वपूर्ण स्थान एवं दंगा संभावित स्थानों की भौगोलिक स्थिति के बारे मे जानकारी एकत्रित करते है ताकि भविष्य में यदि किसी प्रकार की उपद्रव, सम्प्रदायिक हिंसा व कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में त्वरित कार्यवाही करने के लिए उस स्थान पर कम से कम समय मे पहुंचा जा सके तथा हालात को नियन्नित करने के लिए अपनी योजना को त्वरित ढंग से लागू करके स्थानीय प्रशासन का सहयोग कर हालात को सामान्य किया जा सके। शहर की सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स द्वारा पैदल गश्त की गई। सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं इस रूट मार्च में रैपिड एक्शन फोर्स के कंपनी कमांडर समेत पैरामिलिट्री के जवान भी शामिल रहे। शहर की सड़कों पर त्योहार बीतने के बाद अचानक हुए पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के इस रूट मार्च को लेकर आम जन के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। वहीं पुलिस की माने तो कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए यह पैदल ग्रस्त की गई है।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर,क्षेत्राधिकारी नगर,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विभिन्न थानों के अंतर्गत रूट मार्च किया गया और पुलिस फोर्स तथा 91 BN RAF कंपनी कमांडर आरएएफ और उनकी फोर्स मौजूद रही।
Comments