स्कूली वाहन ट्रक में टक्कर ड्राइवर चालक गंभीर रूप से घायल

 स्कूली वाहन ट्रक में टक्कर ड्राइवर चालक गंभीर रूप से घायल




सत्यप्रकाश गाजीपुर 


वाराणसी -गोरखपुर फ़ोर लेन मार्ग पर गलत लेन से स्कूली बच्चो को लेकर जा रही बच्चो से एसपीएस पब्लिक स्कूल महेगवा की डग्गामार,जर्जर टाटा सूमो गाड़ी गलत लेन से स्कूली बच्चो को लेकर मरदह से वाराणसी -गोरखपुर मार्ग से होकर महेगवा गांव स्थित स्कूल पर जा रही थी। उसी दौरान विद्युत सबस्टेशन मरदह के पास सामने से आ रही ट्रक से स्कूल की सूमो गाड़ी आमने सामने भीड़ गयी।टक्कर के बाद बच्चो से भरी सूमो फ़ोर लेन के मध्य के डिवाइडर पर चढ़ गयी। सूमो में 15 के लगभग बच्चे सवार थे सभी घायल हो गए ।सूमो चालक शिवधन यादव उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना दुल्लहपुर समेत दस के लगभग बच्चे घायल । घायल बच्चो में कौशिक उम्र 10 वर्ष,मायरा उम्र 7 वर्ष,जैस कुमार उम्र 8 वर्ष,युवान कुमार उम्र 5 वर्ष,युवराज उम्र 6 वर्ष, अनुष्का उम्र12 वर्ष,लाली उम्र 14 वर्ष ,अनर्व उम्र 6 वर्ष ,सिद्धि यादव उम्र 6 वर्ष,सृष्टी यादव उम्र 13 वर्ष,अनुष्का वर्मा उम्र 15 वर्ष आदि का उपचार स्थानीय चिकित्सक के यहा कराया गया। 

गम्भीर रूप से घायल चालक को मऊ स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।दुर्घटना के बाद मौके पर पहुँची मरदह पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया गया। गलत लेन से डग्गामार वाहन से स्कूली बच्चो की जान जोखिम में डाल कर स्कूल ले जाने से अभिभावकों में स्कूल संचालक के प्रति आक्रोश वयाप्त है ।संयोग ही था किसी बच्चे की जान नही गयी। मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल के बच्चो से भरी सूमो गाड़ी का चालक गलत लेन से गाड़ी लेकर जा रहा था जिसके कारण ट्रक से टक्कर हुई है ।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन