घर मे घुसकर महिलाओं से आभूषणों की लूट

 घर मे घुसकर महिलाओं से आभूषणों की लूट-



सत्यप्रकाश गाजीपुर 


मरदह थाना के बरही गांव में शौचालय में जा रही महिला के पिछे से रविवार की देर शाम को दबोच कर आभूषण की लूट कर लुटेरा फरार हो गया ।नीरज विश्वकर्मा की पत्नी साधना घर के सटे गली में स्थित शौचालय में दाखिल तभी पीछे के तरफ से आए अज्ञात ने मुँह बाधा लुटेरा । साधना के मुंह मे कपड़ा ठूस गला कस कर जमीन पर गिरा कर ।कान एवं गले मे पहने आभूषण एवं एक पैर की पायल निकाल लिया।घटना के बाद भाग निकला।चीखने चिल्लाने पर गांव के लोग मौके पर पहुँचे। इससे एक सप्ताह पूर्व रात्रि में बगल में स्थित साधु विश्वकर्मा के घर मे घुसे लुटेरे ने मुँह पर कपड़ा बांधे कर लघुशंका के लिए कमरे से घर के आंगन में जा रही साधु की पत्नी शोभा विश्वकर्मा को लुटेरे ने पीछे हमला कर मुँह को कपड़ा कस के दबोच कर गले का मंगलसूत्र एवं दोनो कान की बाली छीनकर भागने लगा। जबकि उसकी शोभा की सास मोतिया देवी चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्हें धक्का देकर चाहदिवारी फाद कर भाग गया। गिरने से मोतिया देवी का हाथ फैक्चर हो गया है। एक घटना के बाद ठीक इसी प्रकार की दूसरी घटना से में दहशत वयाप्त है। दोनो घटनाओं में एक तरह से ही महिलाओं को शिकार बनाने की घटना से ग्रामीण भयभीत है ।सूचना पर देर रात्रि में मौके पर पहुँची मरदह पुलिस ने मौके की जांच की। मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना सन्दिग्ध प्रतीत हो रही है पुलिस जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन