स्वास्थ्य शिविर में 134 ने कराई जांच,ली परामर्श व दवाएं

 स्वास्थ्य शिविर में 134 ने कराई जांच,ली परामर्श व दवाएं



सत्यप्रकाश गाजीपुर 


मरदह।शिक्षा क्षेत्र के‌ कम्पोजिट विद्यालय रायपुर बाघपुर पर शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।विभिन्न बीमारियों के 122 छात्र-छात्राओं सहित दर्जनों मरीजों व अध्यापकों ने उपचार कराकर दवा ली।इसमें बुखार,सर्दी-खांसी, बीपी, सुगर,मधुमेह,जुखाम,दर्द,चर्मरोग सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज शिविर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया तथा स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उचित परामर्श प्राप्त करते हुए नि: शुल्क दवा भी प्राप्त किया।सुबह दस बजे से शिविर का शुभारंभ हुआ जो तीन बजे तक चला।बुखार,जुखाम व बदन दर्द के सबसे ज्यादा मरीज उपचार प्राप्त किए।वहीं पैर दर्द,पेट दर्द,दांत व कान आंख,कमजोरी संबंधित मरीजों ने भी उपचार कराया।सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह की चिकित्सक डा.आकांक्षा सिंह के नेतृत्व में डां पूजा,डॉ नरेन्द्र सोनकर ने जांच व परामर्श के साथ मरीजों को सलाह दी कि बदलते के मौसम में सावधानी बरतें।इन दिनों पूरी बांह के ऊनी कपड़े पहने ताकि ठंड व मच्छर से बच सकें।तथा सर्दी-जुकाम खांसी ना हो,पानी का सेवन उबालकर ही करें। बासी भोजन से दूर रहें,हमेशा ताजा भोजन,फल और सलाद के साथ ही शुद्ध पेयजल पीने का कार्य करें।अगर आरओ का पानी है तो उसका सेवन कर सकते हैं।इस मौके पर प्रधानाध्यापक शिवबचन यादव,मंजू गौतम,रूपा गुप्ता, हेमवन्ती प्रजापति,निशा गुप्ता,शैलेश यादव,आशा किरण यादव,शीला चौहान,अमृता भारती,शुभम कुमार,दीपक आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन