वीर अब्दुल हमीद नया प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र धामूपुर जांच में शिविर में पाए गए मोतियाबिंद के 50 मरीज मिले

 वीर अब्दुल हमीद नया प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र धामूपुर जांच में शिविर में पाए गए मोतियाबिंद के 50 मरीज मिले



सत्यप्रकाश गाजीपुर 


दुल्लहपुर। क्षेत्र के धामूपुर स्थित परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कैंप लगाकर 250 लोगों की आंखों की निःशुल्क जांच करके दवा का वितरित की गई। जांच में जिन लोगों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई है, जल्द ही उनका आपरेशन किया जायेगा। नेत्र चिकित्सक अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 50 मोतियाबिंद के मरीज मिले हैं, जिनको दवा देकर जल्द ही जिला मुख्यालय पर निःशुल्क ऑपरेशन करके चश्मा दिया जाएगा। इस मौके पर नेत्र चिकित्सक कैलाश पति चतुर्थ श्रेणी नंद लाल यादव, समाजसेवी अनिकेत चौहान, डॉक्टर अजय कुमार, ANM अर्चना, फार्मासिस्ट रामसुरेश चौरसिया, वार्ड ब्याव अखिलेश यादव, निशार, स्ट्राप नर्स प्रतियोगिता राय समाजसेवी सुनील यादव ,समाजसेवी संदीप प्रजापति ,प्रदीप चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन