Ambedkar Nagar: पुलिस लाइन सभागार में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


पुलिस लाइन सभागार में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन  



प्रताप धारा संवाददाता, अंबेडकर नगर ।

डॉ सर्वेश कुमार ने बताया कि तम्बाकू के प्रयोग से शरीर के सभी अंग प्रभावित होते है। जिससे विभिन्न प्रकार के कैंसर होने की संभावना होती है, जिसमें मुँह के कैंसर के साथ-साथ हृदय रोग, फेफड़े की बीमारी अधिक होती है। तम्बाकू का सेवन न करने हेतु जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर के आस-पास तम्बाकू की बिक्री प्रतिबंधित है, सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू उत्पाद का प्रयोग करना दण्डनीय अपराध है। इस अवसर पर तम्बाकू का प्रयोग न करने की शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम में डॉ सर्वेश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री राजीव कुमार राय, उ0नि0 श्री बृजमणि यादव व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण श्री आशुतोष मौर्या, श्री सिद्धार्थ सिंह, श्री दिनेश यादव आदि उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन