समाजसेवी बरकत अली के आग्राह पर सिंगर काजल निगम ने जरूरतमंद महिला को दिया ब्लड अंबेडकरनगर

 समाजसेवी बरकत अली के आग्राह पर सिंगर काजल निगम ने जरूरतमंद महिला को दिया ब्लड



अंबेडकरनगर 

फूलचंद निवासी आनंद नगर इनकी माता प्रभा जी का पैर फिसलने से कुल्हा टूट गया है इनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने कहा इनको ब्लड कम है पहले ब्लड की व्यवस्था करो उनके घर में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो ब्लड दे सके फूलचंद अपने माता जी को ब्लड देना चाहते थे लेकिन इनका वचन कम होने के नाते फूलचंद का ब्लड नहीं निकल पाया किसी ने समाजसेवी बरकत अली का नंबर दिया और कहा यह आपकी मदद करेंगे जब इन्होंने समाजसेवी बरकत अली के पास फोन किया और समस्या बताइए समाजसेवी बरकत अली ने सिंगर काजल निगम से आग्राह किया कि आप अपना कार्ड देखकर उनकी मदद करें सिंगर काजल निगम ने अपने पति रजनीश निगम के साथ अभी हाल ही में ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया था वह आज ब्लड बैंक पहुंचकर जरूरतमंद महिला को ब्लड उपलब्ध कराया और सिंगर काजल निगम ने लोगों से अपील भी किया कि आप लोग रक्तदान करें ताकि ऐसे लोगों की मदद हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन