सूर्या इन्टरनेशनल एकेडमी में चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
सूर्या इन्टरनेशनल एकेडमी में चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
संतकबीरनगर।
जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आज भव्य समापन हुआ छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस का दबदबा रहा और उसे प्रथम स्थान मिला। तो वहीं इस महाकुंभ खेल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि रहे सदर सी ओ अजीत चौहान
डायड प्रोफेसर ओमकारनाथ मिश्रा BJP जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम के साथ MD डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी व SR इंटरनेशनल एकेडमी प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी ,जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने मेधावियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
आपको बता दें कि आज जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सदर CO अजीत चौहान डायड प्रोफेसर ओमकारनाथ मिश्रा, BJP जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम ने विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी निदेशिका सविता चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित और पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले स्वर्गीय पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। विभिन्न खेल के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया था जिसमें सभी खेलों के आयोजन में ग्रीन हाउस अव्वल रहा रेड द्वितीय, येलो तृतीय,ब्लू चौथे स्थान पर रहा। इस दौरान सदर CO अजीत चौहान ने कहा कि खेल और किसी भी फील्ड में हार जीत लगी रहती है आप लगातार मेहनत से अपने लक्ष्य पर काम करते रहें यक़ीनन आपकी यही जिद आपको सफलता की ओर लेकर जायेगी उन्होंने सफल मेधावियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में सफल मेधावियों को एकेडमी के एमडी डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पुरस्कारों की बौछार करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सूर्या प्रबंधन तंत्र लगातार प्रयासरत है उन्होंने कहा कि शैक्षिक गतिविधियों के साथ इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं का होना अत्यंत आवश्यक है जिससे छात्रों के अंदर किसी भी फील्ड में कार्य करने के लिए आत्मविश्वास मिलता है उन्होंने कहां की इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन लगातार सूर्या एकेडमी में होता रहेगा।
Comments