पत्रकारिता केवल खबर तक सीमित नहीं, बल्कि समाज सेवा भी इसका अहम हिस्सा: हरिनारायण यादव

 पत्रकारिता केवल खबर तक सीमित नहीं, बल्कि समाज सेवा भी इसका अहम हिस्सा: हरिनारायण यादव 





सत्यप्रकाश गाजीपुर 




गाजीपुर। यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन द्वारा 24 दिसंबर 2024 को एक सामाजिक पहल के तहत निशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सिटी रेलवे स्टेशन गाजीपुर पर किया गया, जिसमें गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों को भोजन प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के उन वर्गों की मदद करना था, जिन्हें कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है और जिन्हें हर रोज़ भोजन की व्यवस्था नहीं हो पाती।




कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6:30 बजे से हुई, जब एसोसिएशन के सदस्य और स्थानीय पत्रकारों की एक टीम ने भोजन तैयार कर वितरण कार्य की शुरुआत की। एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज में जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता और सहायता की भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि एसोसिएशन का यह प्रयास लगातार जारी रहेगा और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग की मदद की जाएगी।




इस कार्यक्रम में गाजीपुर शहर के विभिन्न हिस्सों से लोग शामिल हुए। भोजन वितरण के दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने लोगों से स्वास्थ्य संबंधित सुझाव भी साझा किए, और साथ ही, एसोसिएशन ने यह सुनिश्चित किया कि सभी भोजन वितरण स्थल पर स्वच्छता और सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जाए।




कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आशीष गुप्ता, महासचिव विश्व बंधु कमांडर और अन्य पत्रकार सदस्यों के साथ यूनाइटेड मीडिया के राष्ट्रीय संगठन मंत्री तारीख चाचा, महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरि नारायण यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजीत विक्रम, गुड्डू सिंह यादव, जयप्रकाश चंद्रा, यादव महासभा के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव, कार्यकारी अध्यक्ष रामज्ञान सिंह यादव, पप्पू सिंह यादव, विक्की गुप्ता, अटल राय, महताब आलम, राजाराम यादव, मनोज कुशवाहा, निरंजन कुशवाहा, मनीष कुमार गुप्ता मनोज कुमार एवं बृजेश ने कार्यक्रम की सफलता की सराहना की और यह भी कहा कि पत्रकारिता केवल खबरें देने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज सेवा भी इसका अहम हिस्सा है।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन