भाजपा मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

 


गाजीपुर।जनपद के भारतीय जनता पार्टी के 34 मंडल अध्यक्षों के चुनाव में रस्साकशी जारी है।और अपने-अपने चहेते को बैठाने के लिए मठाधीशों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।लेकिन समय-समय पर उनके हाथ और पैर फूल भी रहे हैं।ऐसा ही एक कुछ हाल है कासिमाबाद प्रथम और द्वितीय मंडल में जहां मंडल अध्यक्ष के चुनाव में दावेदारों के आवेदन के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है।अपने-अपने पक्ष में लामबंदी शुरू हो चुकी है।मंडल अध्यक्ष बनने के लिए की राजधानी लखनऊ से तहसील कासिमाबाद तक दौड़ जारी है।तो कोई आराम से घर बैठकर ही इंतजार कर रहा है कि कब मंडल अध्यक्ष के पद पर इसकी घोषणा हो जाए।वही मठाधीशों ने भी अपने गाड़ियों में डीजल-पेट्रोल का नुकसान करके जिला से लेकर लखनऊ एक कर चुके हैं कि अपने करीबी को बैठाया जाए ताकि अपनी मठाधीशी कायम रहे।जानकारी के अनुसार कासिमाबाद प्रथम मंडल की जहां की पूर्व विधायक के भतीजे प्रफुल्ल सिंह के आवेदन के बाद यह चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं कि शायद प्रफुल्ल सिंह की दावेदारी सबसे मजबूत है।लेकिन पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद पांडेय नीरज व संतोष कुशवाहा के आवेदन ने भी अपनी दावेदारी को पुख्ता किया है।वही पूर्व मंडल महामंत्री सौरभ सिंह और पिछड़ा वर्ग जिला मंत्री मनु बिंद व पूर्व उपाध्यक्ष लल्लन चौहान ने भी पर्चा दाखिल करके जातिगत समीकरण के जरिए से अपनी दावेदारी की धार को तेज किया है।सूत्रों के अनुसार इस मंडल में पूर्व विधायक से लेकर सांसद तक ने भी अपनी अपनी गोटी बिछाने की कोशिश की है लेकिन क्या वो संगठन के चुनाव में अपनी छाप छोड़ पाएंगे यह देखना बड़ा महत्वपूर्ण होगा।वही दूसरी ओर कासिमाबाद द्वितीय मंडल में निवर्तमान अध्यक्ष मयंक राय के आवेदन नहीं करने के बाद 11 दावेदारों ने अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी पूर्व उपाध्यक्ष फरेंद्र राय व पवन राय ने भी जातिगत समीकरण से अपना आवेदन किया कि अगर भूमिहार का हिस्सा आता है तो हो सकता है कि बाजी इनके हाथ लग जाए। वही महामंत्री उत्कर्ष राय ने इस पद पर विराजमान होने के लिए शायद ही किसी नेता की चौखट को न छुआ हो,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ शर्मा,मंडल उपाध्यक्ष अरुण गुप्ता उर्फ चंदन गुप्ता,मंडल मंत्री ललित मोहन पांडेय,महामंत्री शेषनाथ चौहान,पूर्व मंडल उपाध्यक्ष शुभांशु मिश्रा सहित 11 दावेदारों ने आवेदन किया और इनके पीछे एक से एक मठाधीश अपनी अपनी लामबंदी करने में पीछे नहीं रह रहे है।चाहे पूर्व जिला मंत्री हो,पूर्व जिला उपाध्यक्ष हो या जिला उपाध्यक्ष लेकिन ऊंट किस करवट बैठेगा यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन