लिटिल फ्लॉवर चिल्ड़ेन स्कूल के प्रांगण में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन

 लिटिल फ्लॉवर चिल्ड़ेन स्कूल के प्रांगण में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन



गाज़ीपुर।

LITTLE FLOWER CHILDREN SCHOOL

Gehuri Kasimabad Ghazipur (UP)


कासिमाबाद स्थित लिटिल फ्लॉवर चिल्ड़ेन स्कूल के प्रांगण में आज शिक्षक अभिभावक बैठक (पी.टी.एम) का आयोजन किया गया जिसमे अभिभावकों ने अपने बच्चो के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया ,जहाँ एक ओर शिक्षको ने अभिभावकों को उनके बच्चो के विषय में क्रमबद्ध गहन जानकारी दी वही द्ूसरी ओर पी.ए. ॥ का रिजल्ट भी बाटा गया, जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को उत्साहवर्धन किया गया और सभी रैंकर्स की फोटो लगाई गई।

सोमवार को विद्यालय में शिक्षक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया । जिसमे विद्यालय के सभी शाखाओ के शिक्षको ने भाग लिया। जिसमे शिक्षको को नई शिक्षा नीति पाठ्यक्रम

एवं नई- नई तरीको का प्रयोग के साथ साथ शिक्षा की गुणवत्ता एवं समय केन्द्रित शिक्षा

को ध्यान में रखते हुए कार्यशाला को सफल रूप से चलाया गया। सभी शिक्षको ने नववर्ष

पर अपने इस ट्रेनिंग को कक्षा शिक्षण में लागू करने के लिए प्रण लिया ।

आज इस दिन को इस साल के अंतिम कार्य दिवस के रूप में भी मनाया गया । इस अवसर पर सभी शिक्षकगणों ने एक दूसरे को नववर्ष के लिए शुभकामनाए देते हुए एक दूसरे से विदाई ली।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन