गाजीपुर । महिला महासम्मेलन का आयोजन

 महिला महासम्मेलन का आयोजन 




सत्यप्रकाश गाजीपुर 


गाजीपुर।रमाबाई अम्बेडकर महिला एसोसिएशन जनपद ईकाई के तत्वावधान में शहर के फुल्लनपुर स्थित एक मैरेज हाल में महिला सशक्तिकरण एवं संवैधानिक अधिकार के लिए बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के योगदान विषय पर महिला महासम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों महिलाओं ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुद्धमित्र मुसाफिर ने कहां कि महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु बाबा साहेब ने हिन्दू कोड बिल के माध्यम से अधिकार दिलाया है।देश की महिलाओं को बाबा साहेब का आभार प्रकट करना चाहिए।महिलाएं काफी सहनशील होते हुए घर परिवार सहित समाज के मुख्यधारा से जुट कर लगाकर संघर्ष करती है।इनके मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है।जिसके लिए सभी को एकजुट रहने का आवाहन किया।विशिष्ट अतिथि नीलम बौद्ध ने महिलाओं के सामने सबसे कठिन चुनौती है अशिक्षित होना,हमें किसी भी हाल में शिक्षित होने की आवश्यकता है तथा आने वाली पीढ़ी को भी संकल्प लेकर शिक्षित करने का कार्य करना अतिआवश्यक है तब जाकर हम महिलाओं की हर क्षेत्र में शत् प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित होनी।कल्पना आर्या ने महिलाओं को संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आज के परिवेश में हमें घर चलाना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन इसके साथ ही साथ अपने अधिकारों के प्रति हमें सचेत रहने की जरूरत है तब जाकर सम्पूर्ण बराबरी मिलेगी।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार प्रबुद्ध, जिलाध्यक्ष मंजू भारती,धनंजय कुमार,विरेन्द्र प्रताप, सर्वजीत आर्या,रामहर्ष बौद्ध, विवेक कुमार रंजन,नंदू बौद्ध,इन्दू प्रबुद्ध,मीना बौद्ध,आरती बौद्ध,मंजू बौद्ध, संतोष भारती,रिंकू बौद्ध,पुष्पा प्रभाकर,डॉ प्रभाकर प्रसाद,फिरोज़ कुमार,इंजिनियर अमरनाथ आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन