नहर में गिरी कार

 



गाजीपुर।


 मरदह थाना‌ क्षेत्र के पलहीपुर चौबेपुर गांव के पास बुधवार की देर रात्रि में बरही नहर‌ मार्ग की तरफ से दुल्लहपुर की ओर जा तेज रफ्तार चार पहिया अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पटरी से कर उतर कर पानी भरें नहर के गहरी खाई में जाकर पलट गयी।तेज आवाज व शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार सवार चार घायल युवकों को बाहर निकाल एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।मालूम हो कि कार सवार सभी युवक मऊ जिले के अपनी रिश्तेदारी से अपने घर वापस लौट रहे थे जैसे ही वह रात्रि 11 बजे के करीब बरही-दुल्लहपुर नहर मार्ग पर कुछ दूर पहुंचे की चार पहिया अनियंत्रित होकर नहर के पानी में पलट गई और चारों युवक की चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर मदद के लिए जुट गए। हादसे में कार चालक सुनील यादव 30 वर्ष,

 मिंटू यादव 28 वर्ष, मनोज यादव 30 वर्ष,अजीत यादव 26 वर्ष निवासी सिखड़ी थाना दुल्लहपुर दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए।कार सवार युवकों ने बताया कि वह तीनो मऊ गए थे वापस घर लौटते वक्त हादसा हो गया। मौके पर पहुँची एम्बुलेंस द्वारा चारों घायलों को उपचार हेतु सामूदायिक स्वास्थ्य भेजवाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल सभी युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि घायलों की हालत खतरें से बाहर है अभी को तहरीर नहीं मिली है अगर मिलेगी तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन