उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद अंबेडकर नगर की वार्षिक बैठक संपन्न

उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद अंबेडकर नगर की वार्षिक बैठक संपन्न 




अंबेडकर नगर।

"वार्षिक बैठक"

उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद अंबेडकर नगर मे दिनांक 28.12.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदेश चेयरमैन माननीय कमलेश श्रीवास्तव जी के निर्देशन में अयोध्या मंडल सचिव माननीय श्री अमर बहादुर सिंह जी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिसमें विगत वर्षों में सभी सामाजिक कार्यों एवं धार्मिक पर्वों में सहभागिता की समीक्षा की गई, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ टांडा तहसील अकबरपुर, कटेहरी, आलापुर तहसीलों में जिला सचिव जेल विजिटर माननीय विनय मौर्य जी के नेतृत्व में सकुशल संपन्न कराया गया था। जिसका जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सराहना की गई, नए वर्ष में सभी तहसील, कोतवाली, थाना पदाधिकारी का विस्तार किया जाएगा वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी माननीय श्री श्याम देव जी को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं पत्रिका देकर सम्मानित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जी जी द्वारा समिति के कार्यों की सराहना करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया जो की बहुत ही सराहनीय रहा ।इस मौके पर मंडल सहसचिव बाल गोविंद मौर्य सुल्तानपुर जिला कोषाध्यक्ष गोपाल चंद्र अग्रहरी व बल्दीराय तहसील मीडिया प्रभारी राहुल दुबे समेत अनेकों पदाधिकारी बैठक में प्रतिभाग किये मंडल सचिव माननीय अमर बहादुर सिंह जी के द्वारा बताया गया कि यह समिति जेल मैनुअल के तहत 1938 से स्थापित हुई एवं निरंतर समाज को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास करते चले आ रहे हैं।

आप सभी निर्भीकता पूर्वक अपने काम को करते रहें मंडल सहसचिव बाल गोविंद मोर्य जी ने बताया कि सभी पदाधिकारी स्व अनुशासन की भावना से सामाजिक कार्य करते रहें इस मौके पर जनपद के अनेकों पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।

विनय मौर्य जिला सचिव अंबेडकर नगर, धर्मेंद्र कुमार जिला सहसचिव, राजेंद्र मौर्य जिला उपाध्यक्ष, राहुल मौर्य तहसील सचिव आलापुर, सुनील मौर्य थाना सचिव कटका रजत मौर्य थाना उपाध्यक्ष इब्राहिमपुर, मनमोहन मौर्य तहसील उपाध्यक्ष जलालपुर, बृजेश कुमार वर्मा थाना सचिव इब्राहिमपुर, संदीप संदीप कुमार तहसील सचिव जलालपुर, अरविन्द जायसवाल सदर तहसील सचिव अकबरपुर, श्यामलाल तहसील उपाध्यक्ष अकबरपुर आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन