संतकबीरनगर।सात दिवसीय श्री राम कथा का समापन व भन्डारे का आयोजन

 सात दिवसीय श्री राम कथा का समापन व भन्डारे का आयोजन



नाथनगर, संतकबीरनगर।

 क्षेत्र ग्राम भिटहा में स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के स्मृति में सात दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है, जिसकी पूर्णाहुति 13.12.2024 शुक्रवार को समय 12 बजे किया गया है। पूर्णाहुति से पहले अयोध्या धाम प्रभु श्रीराम के पुजारी अचानक पहुंच कर श्रीराम कथा वाचक आचार्य पंडित विनय ओझा बाल ब्यास अयोध्या संग श्रोताओं को आश्चर्यचकित कर दिया. भगवान श्रीराम कथा में नामकरण करने पहुंचे अयोध्या धाम श्रीराम मंदिर के पुजारी का एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी प्रबंध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी,पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी राजन इंटरनेशनल एकेडमी प्रबंध निदेशक श्रीमती शिखा चतुर्वेदी परिवार ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्य यजमान माता श्रीमती चंद्रावती संग सूर्या परिवार व अयोध्या श्रीराम मंदिर पुजारी भगवान ठाकुर जी की पूजा अर्चन कर श्रीराम कथा का शुभारंभ किया, कथावाचक अपने बीच प्रभु श्रीराम मंदिर के पुजारी को पाकर प्रफुल्लित हो रहे थे, जो थोड़ी देर में यह समझते हुए कि यह सब प्रभु की इच्छा और चतुर्वेदी परिवार का इन्हें यहां लाना योगदान है, श्रीराम कथा वाचक आचार्य ने कथा दौरान कहा कि चतुर्वेदी परिवार अपने पुरखों के नाम वह मानवता के लिए जो कार्य कर रहे है वह उनके आत्मा को संतुष्टि प्रदान कर रहे है, बाल ब्यास पीठ से आशीर्वाद देते हुए कहा कि धन होना बड़ी बात नहीं धन का सदुपयोग करना मायने रखता है आज चतुर्वेदी हजारों प्रसाद रूपी गरीबों को भोजन,गरीब बिटिया की शादी व अन्य सुख दुख में शामिल हो रहे है यह उनके पुरखों की दी हुई शिक्षा दीक्षा का फल है जो हम आप प्रभु के दरबार श्रीराम कथा में बैठे है। पूर्णाहूति से पहले श्रीराम कथा उमड़ी भीड़ में आज सैकड़ो श्रोताओं ने बाल ब्यास भगवान ठाकुर जी की पूजा अर्चन किया।


Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन