नंदगंज के चोचकपुर मोड़ पर दिनदहाड़े किन्नर को गोली मार कर हत्या,क्षेत्र में दहशत

 नंदगंज के चोचकपुर मोड़ पर दिनदहाड़े किन्नर को गोली मार कर हत्या,क्षेत्र में दहशत




सत्यप्रकाश गाजीपुर 


नंदगंज,(गाजीपुर)।नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर निवासी गंगा किन्नर की नंदगंज बाजार के चोचकपुर मोड़ के समीप एक कपड़े की दुकान में बदमाशों ने दिनदहाड़े किन्नर को गोली मारकर हत्या कर दी । वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए ।इस हत्या की घटना सेक्षेत्र में सनसनी फैल गई।

   थाना क्षेत्र के बरहपुर निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर (25) रविवार को अपनी स्कार्पियो से नंन्दगंज बाजार में आकर एक कपड़े की दुकान में कपड़ा खरीद रहा था । उसी समय बदमाशों ने गंगा किन्नर के सिर में गोली मार दी‌। जिससे उसकी मौत हो गई। समाचार देने तक घटना स्थल पर कई थाने की पुलिस और पी एस सी की फोर्स लगी हुई है और पुलिस छानबीन कर रही है।

 नंदगंज बाजार में किन्नर का समूह आकर पूरा बाजार बंद करा दिया ,बाजार में सन्नाटा छा गया।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन