एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में रेड हाउस फिर बना विनर
*एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में रेड हाउस फिर बना विनर।*
*ग्रामीण अंचल के संस्थान में नौनिहालों की अद्भुत प्रतिभा संस्थान की गुणवत्ता का है प्रमाण - प्रो ओपी पांडेय*
*नौनिहालों को सफलता की बुलंदी पर पहुंचाने में नही आने दी जाएगी संसाधनों की कमी - राकेश चतुर्वेदी*
*खेल में शानदार प्रदर्शन से छात्रों ही नही छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभा से किया आश्वस्त - शिखा चतुर्वेदी*
*ट्रॉफी, मेडल्स और प्रमाण पत्र पाकर खिल उठे संस्थान के नौनिहालों के चेहरे*
संतकबीरनगर।
जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में चल रही दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शनिवार को सफल समापन हुआ। अपने जज्बे, संघर्ष और बेहतर प्रदर्शन की बदौलत रेड हाउस की टीम ने ओवर ऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। एथेलेटिक्स से लेकर वालीबाल, कबड्डी, बैडमिंटन, क्रिकेट, टैग ऑफ वॉर आदि प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समापन समारोह के चीफ गेस्ट गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो ओपी पांडेय, एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी, राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती की मैनेजिंग डायरेक्टर शिखा चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय, प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय ने संयुक्त रूप से विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी, मेडल्स और प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में प्रो ओपी पांडेय ने कहा कि ग्रामीण अंचल में स्थित इस संस्थान के नौनिहालों में प्रतिभा की कमी नही है। यहां के शिक्षक शिक्षिकाओं ने जिस तन्मयता से इन नौनिहालों के टेलेंट को निखारने का प्रयास किया है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि संस्थान की छात्र छात्राएं शिक्षा के साथ ही खेल की सभी विधाओं में पारंगत दिखे। प्रो पांडेय ने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा और खेल दोनो में वे अपनी क्षमता का पूरा प्रयोग करते हुए सफलता की बुलंदी पर पहुंचने का इसी तरह प्रयास करते रहे। उन्होंने कहा की ग्रामीण अंचल में स्थित इस संस्थान के नौनिहालों की उच्च कोटि की प्रतिभा संस्थान के गुणवत्ता का प्रमाण है। एसआर ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान के टीचर्स लगातार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्नशील हैं। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने पाल्यो के कैरियर को बुलंदी की ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए टीचर्स के प्रयासों को आगे बढ़ाने में अपना भी योगदान दें। उन्होंने आश्वस्त किया कि संस्थान के नौनिहालों को सफलता की बुलंदी पर पहुंचाने में संसाधनों की किसी भी तरह की कमी नही आने देंगे। राजन इंटरनेशनल एकेडमी की एमडी शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि छात्रों के साथ ही छात्राओं ने भी जिस उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वह प्रशंसनीय है। उन्होंने दो दिनों तक चले इस खेल महाकुंभ को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, टीचर्स और अन्य छात्र छात्राओं को धन्यवाद दिया। सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय और प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी ने स्कूल परिवार और प्रबंध तंत्र के प्रति आभार व्यक्त किया। सीनियर बालक वर्ग वालीबाल और टैग ऑफ वार में रेड हाउस ने शानदार जीत हासिल किया। वहीं सीनियर बालिका वर्ग कबड्डी में ब्लू हाउस और टैग ऑफ वार में रेड हाउस विजेता बना। इस दौरान चतुर्वेदी परिवार के युवराज डा सत्यम चतुर्वेदी, दिव्येश चतुर्वेदी, रजत चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, मायाराम पाठक, निहालचंद्र पांडेय, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय, बुद्धिसगर पांडेय, अजय मिश्र, रत्नेश मिश्र, प्रेम प्रकाश पांडेय, कृष्णा नंद मिश्र, अजय राय, एसएन शुक्ला, महेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र चौरसिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments