मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया

 मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया 



सत्यप्रकाश गाजीपुर 


मरदह।रविवार को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया।जिसके तहत ब्लाक के तीन पीएचसी व एक सीएचसी के कुल 105 मरीजों ने परीक्षण परामर्श के साथ निःशुल्क पंजीकरण सहित दवा प्राप्त किया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर डा.इमरान मलिक ने 42 मरीजों को देखा साथ ही साथ प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मटेहूँ में डॉ.राजीव गोड़ ने 19 मरीज तो प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पांडेयपुर राधे में डॉ.आसिफ लारी ने 21 तथा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र अविसहन में डॉ.इमरान उस्मानी ने 23 मरीजों का इलाज किया।मेला में कुल 105 मरीजों की जाँच व नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।जिसमें सांस के - 15, उदर के 10, मधुमेह - 5, चर्मरोग 9 - , हाईपर टेंशन 7 - , एनिमिया 6, ए.एन.सी के 3, बुखार के 12, सर्दी-जुकाम खांसी 9

अन्य रोगी 29 मरीजों को देखा गया जिसमें बच्चे भी शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन