एक माह में एक दर्जन से ऊपर हुई चोरी की घटनाओ के पर्दाफाश हेतु सौपा पत्रक

 एक माह में एक दर्जन से ऊपर हुई चोरी की घटनाओ के पर्दाफाश हेतु सौपा पत्रक 



सत्यप्रकाश गाजीपुर 


गाजीपुर मरदह क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने थाना क्षेत्र के बोगना,बरही, गोविन्दपुर,सिरसी, हैदरगंज, रायपुर बाघपुर, नोनरा,पंसेरवा,नवपुरा करदह कैथवली सहित कई जगहों पर हुई चोरी की घटनाओ के खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी 

कासिमाबाद को सम्बोधित पत्रक मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह को सौपकर चोरी के मामलों के खुलासा चोरों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी की मांग की।पत्रक में आरोप लगाया कि आम लोगो के घरों से चोरी की घटनाओं उनकी गाढ़ी कमाई को चोर चुरा ले जा रहे हैं।चोरों की हरकतों से त्रस्त लोगो को चोरों की गिरफ्तारी कर मुक्ति दिलायी जाय।चेतवानी दी कि चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।पत्रक सौपने के अवसर पर शेषनाथ सिंह,आर्यन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन