दो वर्ष बाद सेना के परिवार को मिली राहत,शुरू हुआ नाली निर्माण कार्य

 दो वर्ष बाद सेना के परिवार को मिली राहत,शुरू हुआ नाली निर्माण कार्य,



सत्यप्रकाश गाजीपुर 


गाज़ीपुर गोविंदपुर, 2 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद सेवा के जवान अनिल सिंह के परिवार के लोगों को मिली राहत,मामला गोविंदपुर कीरत ग्राम सभा का है। जहां पर पिछले दो वर्षों से अनिल सिंह के घर के पास गंदे नाली का पानी जमा हो रहा था । जिससे बीमारियों का खतरा बन रहा था इसको लेकर के निरंतर अनिल सिंह आला अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचित करते रहे , कई बार तो उन्होंने मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई अब जाकर नाली का निर्माण शुरू हुआ है । अनिल सिंह का कहना है कि नाली को लेकर के पूरा परिवार परेशानी में था मैं सेना में तैनात हूं जब मुझे छुट्टी मिलती थी तो घर पहुंचने के बाद समस्या को देख मैं भी परेशान हो जाता था कभी BDO मरदह तो कभी जिला मुख्यालय का चक्कर लगा रहा था । अनेकों बार ग्राम प्रधान व सचिव से भी इस समस्या का निदान के लिए आग्रह किया था। बन रही नाली का निर्माण कार्य को देखने जिला मुख्यालय के भाजपा के जिला मंत्री राकेश यादव के साथ समाजसेवी राजकुमार मौर्य मौके पर पहुंचे राकेश यादव ने कहा कि गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए । उन्होंने काम कर रहे मजदूरों से भी बात की और उनका हाल जाना और पूछा कि किसी प्रकार की समस्या तो नहीं । जनवरी माह में लगने वाले मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर को लेकर गांव-गांव भ्रमण कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन