लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस सत्य प्रकाश गाज़ीपुर। गाजीपुर के कासिमाबाद स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस पूरे गर्व, जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। प्रातः काल से ही परिसर देशभक्ति के गीतों से गुंजायमान रहा । विद्यालय के निर्देशक राम लखन यादव ने ध्वजारोहण कर पर्व का शुभारंभ किया। बच्चों ने देशभक्ति और शहीदों के नाम के नारे लगाए। स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई । बच्चों द्वारा स्वागत गीत गया गया और देशभक्ति गीत से समां बांध दिया। देश के लिए समर्पित जवानों से प्रेरित होकर बच्चों ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी को देश के प्रति नमन करने को मानो विवश कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया विद्यालय प्रधानाचार्य एकता सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए देश के लिए अपने स्वार्थ के ऊपर उठने की बात कही और देशहित के कार्यों के लिए सभी से संकल्प लेकर सभी बच्चों, स्टाफ एवं अतिथियों को मिष्ठान वितरित किया गया।
Comments