शिक्षा जगत के मालवीय स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की स्मृति में चतुर्वेदी विला भिटहा में आयोजित है सात दिवसीय राम कथा

 शिक्षा जगत के मालवीय स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की स्मृति में चतुर्वेदी विला भिटहा में आयोजित है सात दिवसीय राम कथा


कथा की मुख्य यजमान चंद्रावती देवी ने सूर्या ग्रुप के एमडी डॉक्टर उदय पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के साथ ठाकुर जी की आरती करते हुए कथा की करी शुरुआत




 

संतकबीरनगर।

स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के स्मृति आयोजित चतुर्वेदी परिवार गाव भिटहा में चल रहे श्रीराम कथा के तीसरे दिन सोमवार को अयोध्या से पधारे आचर्य पंडित विनय ओझा जी महाराज ने भगवान श्रीराम की बाललीला का बखान किया। कथा की शुरुआत आरती से शुरू हुई मुख्य यजमान चंद्रावती देवी ने सूर्या ग्रुप के एमडी डॉक्टर उदय चतुर्वेदी और पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के साथ ठाकुर जी की आरती उतारी और कथा व्यास और उनकी टीम को अंगवस्त्र भेट किया।राम कथा के दौरान कथा व्यास ने बताया कि भगवान श्रीराम का जन्म अवध नरेश राजा दशरथ के यहां हुआ। श्रीराम के सभी अंग अत्यंत सुडौल और सुंदर थे। उनको देखते ही मन लुभा जाता था। राजा दशरथ और रानी कौशल्या के प्रेम में वशीभूत होकर श्री राम पवित्र बाल लीला करते थे। कथा के क्रम में उन्होंने कहा कि एक बार माता कौशल्या ने श्रीराम को स्नान और श्रृंगार करा कर झूला पर सुला दिया और स्वयं स्नान कर अपने कुलदेव की पूजा कर नैवेद्य भोग लगाकर पाक गृह गई। जब वह पुन: लौट कर पूजा स्थल पर आई तो उन्होंने देखा कि देवता को चढ़ाए गए नैवेद्य शिशुरूपी भगवान राम भोजन कर रहे हैं। जब उन्होंने झूला पर जाकर देखा तो वहां भी उन्होंने श्री राम को झूले पर सोते पाया। इस तरह पूजा स्थल और झूला के पास उन्होंने कई चक्कर लगाया और दोनों जगह पर उन्होंने श्रीराम को पाया। इस दृश्य को देखकर कौशल्या डर गई और कांपने लगी। माता की अवस्था देख श्री राम ने माता को अपना अद्भुत रूप दिखाया। उन्होंने दिखलाया कि उनके एक-एक रोम में करोड़ों ब्रह्मांड लगे हुए हैं। भगवान का विराट रूप देखकर कौशल्या माता प्रफुल्लित हो गई और आंखें मूंदकर भगवान के चरणों पर गिर पड़ी। भगवान श्रीराम ने माता को बहुत समझाया और कहा कि हे माता यह बात आप किसी से ना कहेंगी। राम कथा सुनने को लेकर काफी संख्या में भक्तजनों की भीड़ उमड़ रही । राम कथा के दौरान गायक मंडली द्वारा भजन आदि सुना कर भी श्रद्धालुओं का मन मोहा जा रहा है। वही कथा समापन के बाद सैकड़ो लोगो ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव,रत्नेश चतुर्वेदी, सविता चतुर्वेदी, शिखा चतुर्वेदी, शरद त्रिपाठी, बृजेश प्रधान सहित सैकड़ो लोगों ने राम कथा का रसपान किया।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन