गाजीपुर। माँ सरस्वती सेवा संस्थान हास्पिटल महेगवां मरदह में आयुष्मान भारत योजना के तहत ईलाज शुरू

 माँ सरस्वती सेवा संस्थान हास्पिटल महेगवां मरदह में आयुष्मान भारत योजना के तहत ईलाज शुरू 


  सत्यप्रकाश गाजीपुर 


गाजीपुर।ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ बनाने के उद्देश्य से माँ सरस्वती सेवा संस्थान हास्पिटल महेगवां मरदह ने आयुष्मान भारत योजना शुरुआत के साथ ही साथ।अपने संस्थान की तरफ से किए गए वादे के तहत आठ मरीजों का सफल आपरेशन नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करते हुए अपने वादों पर खरा उतरने का सार्थक प्रयास किया।संस्थान के चेयरमैन पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव ने बताया कि यह संस्थान मेरे मां के नाम स्थापित है जिसका मकसद पैसा कमाना नहीं बल्कि सेवाभाव है-पैसा कमाने के लिए मेरे पास बहुत व्यवसाय है।सच्चे मन से किया गया सेवा परोपकार का माध्यम है जिसकी एक कड़ी की शुरुआत की गयी है आगे और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़े शहरों में जाने की जरूरत अब नहीं है।संस्थान की तरफ जनहित में-सभी विभाग की निःशुल्क ओ.पी.डी.और परामर्श, निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध हैं।जिसके तहत फेंकनी देवी घरिहां गांव का सफल पथरी आपरेशन किया,निर्मला देवी बैरियापुर का बच्चेदानी का आपरेशन,चंदा चौहान महाराजपुर का पथरी आपरेशन, सौम्या सिंह गांई चंवर नसबंदी किया,जयप्रकाश सिंह बरही का हाइड्रोसील,धर्मेंद्र कुमार घरिहां का हाइड्रोसील,नगीना विश्वकर्मा बैरियापुर का पथरी,दीपक कुमार दुर्खुर्शी का हाइड्रोसील का सफल व नि:शुल्क आपरेशन सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की गयी।जिससे सभी मरीजों ने हास्पिटल संस्थान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया।चिकित्सकीय टीम का नेतृत्व डॉ आकांक्षा सिंह व डॉ हरीश यादव ने करते हुए सभी मरीजों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना किया।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन