दरवाजा तोड़कर चोरी
मरदह, गाजीपुर ।
थाना क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला रुक नहीं रहा है।बुधवार की रात सिरसी गांव में हुई लाखों की चोरी का मामला के अभी वर्कआउट हुआ ही नहीं था कि करदह कैथवली नवपुरा गांव में वृहस्पतिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा अलमारी और बक्सा का ताला तोड़कर 50 हजार का सोने चांदी का आभूषण व 5 हजार का नगदी चुरा लिया।पीड़ित ने चोरी के मामले में तहरीर दी है।
वृहस्पतिवार की रात गांव निवासी अखिलेश यादव का परिवार खाना खाने के बाद सो गया।रात्रि में ही चोरों द्वारा घर के भीतर स्थित दो दरवाजा का ताला तोड़कर अलमारी और बक्सा में रखा 50 हजार रुपए का आभूषण और 5 हजार नगदी पर हाथ साफ कर किया गया।लगातार थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों से दहशत व्याप्त है।क्षेत्र के लोग रात्रि जागरण करने पर मजबूर हो गए।गृहस्वामी घर के बरामदे के बगल में स्थित कमरे में पत्नी एवं बच्चो के साथ सो रहे थे।सुबह जब जगे तब उन्हें घर के अन्य कमरों के ताले दरवाजे टूटे देखकर चोरी की घटना की जानकारी हुई।इसी गांव में दूसरी घटना में चोरों ने सन्तोष यादव के यहाँ चोरी का प्रयास किया।आहट पाकर बगल में सो रही महिला ने उठ गयी।महिला के जागने के कारण चोर ताला तोड़ने के बाद बिना चोरी किए भाग गए।सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पिछले एक पखवारा से लगातार हो रही चोरियां थाना क्षेत्र में पिछले एक पखवारा से 1 दर्जन से अधिक चोरियां हुई है लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी चोरी के मामले में खुलासा नहीं कर पाई है।लगातार हो रही चोरी से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है।
Comments