खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सचल दल द्वारा विशेष अभियान चलाकर गोविन्द साहब मेला के विभिन्न स्थानों पर संचालित प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सचल दल द्वारा विशेष अभियान चलाकर गोविन्द साहब मेला के विभिन्न स्थानों पर संचालित प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया 


 अम्बेडकरनगर


जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 श्री श्रवण कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सचल दल द्वारा विशेष अभियान चलाकर गोविन्द साहब मेला एवं जनपद के विभिन्न स्थानों पर संचालित विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए अपमिश्रण के संदेह पर पनीर, मिठाई, देशी घी इत्यादि खाद्य पदार्थों के कुल 09 नमूनें संग्रहित करते हुए खाद्य विश्लेषक, उ0प्र0 की प्रयोगशाला को जांच हेतु प्रेषित किया गया। 

संग्रहित किये गये नमूनों का प्रतिष्ठानवार विवरण इस प्रकार है-


1. अनिल जूस कार्नर, टाण्डा चौक के प्रतिष्ठान से पनीर।

2. अनोखा स्वाद फास्ट फूड एण्ड फैमिली रेस्टोरेन्ट, मीरानपुरा टाण्डा के प्रतिष्ठान से पनीर। 

3. रोहित इण्टरप्राइजेज, सुरहुरपुर के प्रतिष्ठान से लालीपाप।

4. होटल स्वप्निल, पुरानी तहसील अकबरपुर के प्रतिष्ठान से पनीर व अरहर दाल।

5. क्वालिटी बेकर्स रोडवेज के पास अकबरपुर के प्रतिष्ठान से पनीर।

6. प्रकाश ट्रेडर्स, रामनगर के प्रतिष्ठान से देशी घी।

7. रामनाथ निषाद, गोविन्द साहब मेला के प्रतिष्ठान से छेना मिठाई।

8. सन्तराम, गोविन्द साहब मेला के प्रतिष्ठान से बर्फी।


उपरोक्त नमूनों की जाॅच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त होने के उपरान्त नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही प्रचालित की जायेगी। जांच टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार पाण्डेय, श्री दिनेश कुमार राय, श्री चन्द्र प्रकाश यादव तथा श्री आदर्श प्रताप सम्मिलित रहेें। 

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन