संतकबीरनगर । SR इंटरनेशनल स्कूल नाथनगर में आयोजित होगा दो दिवसीय एनूवल स्पोर्ट्स खेलकूद प्रतियोगिता
SR इंटरनेशनल स्कूल नाथनगर में आयोजित होगा दो दिवसीय एनूवल स्पोर्ट्स खेलकूद प्रतियोगिता
दो दिवसीय प्रतियोगिता को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह, तैयारी में जुटे खिलाड़ी छात्र-छात्राएं
SR ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी ने खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियों का लिया जायजा.
आगामी 27 और 28 दिसंबर को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता की तैयारियां हुई तेज*
*संतकबीरनगर* जिले के दक्षिणी छोर पर स्थित SR इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में 27 दिसंबर से दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में अपना परचम लहराने के लिए स्कूल के छात्र-छात्राओं ने युद्ध स्तर पर अपनी तैयारियां शुरू कर दिया है।बच्चों ने एथेलेटिक्स, वालीबाल, खो-खो, रस्साकसी, जलेबी दौड़, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं के लिए छात्र छात्राओं ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि शिक्षा के साथ ही खेलकूद में भी बच्चों का सर्वांगीण विकास होना बेहद आवश्यक है। ऐसे आयोजन नौनिहालों में प्रतिस्पर्धा और अनुशासन की भावना को बढ़ाते हैं। श्री पांडेय ने बताया कि सभी इंवेट में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं की चयन प्रक्रिया अंतिम दौर में है। सभी प्रतियोगिताओं के लिए ग्राउंड तैयार करा दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नौनिहालों को शिक्षा के साथ ही खेल में भी पारंगत बनाना संस्थान का संकल्प है। प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए छात्र छात्राओं को चार टीमों में बांटा गया है। येलो हाउस, ग्रीन हाउस, रेड हाउस और ब्लू हाउस की टीमें एथेलेटिक्स सहित अन्य आयोजित प्रतियोगिताओं में अपना परचम फहराने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 27 दिसंबर को आयोजित होगा। वार्षिक प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और संस्थान के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी मौजूद रहेंगे। नौनिहालों ने कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज, जैवलिन थ्रो, वालीबाल आदि प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल करने के लिए जमकर पसीना बहाया।
Comments