SR एकेडमी में दो दिवसीय एनूवल गेम का हुआ भव्य शुभारंभ
SR एकेडमी में दो दिवसीय एनूवल गेम का हुआ भव्य शुभारंभ
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
निदेशक राकेश चतुर्वेदी प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ दीप प्रज्वलन करते हुए खेल महोत्सव की करी शुरुआत
शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी एमडी राकेश चतुर्वेदी
*संतकबीरनगर*:-जिले के ग्रामीण आँचल नाथनगर मे स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान #SR इंटरनेशनल एकेडमी मे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता एमडी राकेश ने राजन एकेडमी बस्ती की निदेशिका शिखा चतुर्वेदी सूर्या एकेडमी के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ किया।
आपको बता दे कि #SR इंटरनेशनल एकेडमी मे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ दिवसीय वार्षिक खेलकूद इस दौरान मुख्य मुख्यतिथि MD राकेश चतुर्वेदी और अन्य ने माता सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ पूर्वांचल के मालवीय कहे गये स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। इसके बाद प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुवात के क्रम मे मसाल जुलुश को मुख्यतिथि राकेश चतुर्वेदी ने शिखा चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाई। इस दौरान स्कूली बच्चोँ ने अपने मुख्यतिथि को मार्च पास्ट के जरिये सलामी दी। एस आर एकेडमी नाथनगर मे आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन रिले रेस, लॉन्ग और हाई जम्प की प्रतिस्पर्धा के अलावा, बास्केटबाल और बालीबाल, खो खो, शतरंज, क्रिकेट, भालाफेंक, कैरम, बैडमिंटन, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्यातिथि राकेश चतुर्वेदी और शिखा चतुर्वेदी जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने खेल मे हिस्सा लेने वाले खिलाडियों से जहाँ परिचय प्राप्त किया वहीं टॉस उछालकर उन्होंने खेल की शुरुवात कराई। विभिन्न खेल जहाँ आकर्षण के केंद्र रहे वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों का जलेबी रेस सभी के मुख्य मनोरंजन का केंद्र विन्दु बना रहा। आपको बता दें कि एकेडमी मे आयोजित इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को 04 ग्रुपो रेड, ब्लू, ग्रीन और येलो हॉउस मे बाँटा गया था, रिले रेस की प्रतियोगिताओं मे जहाँ रेड वहीं अन्य खेल प्रतिस्पर्धाओं मे सभी हॉउस के खिलाड़ियों ने आपस मे खूब जोर आजमाईस करते दिखे। एकेडमी मे आयोजित एनूवल गेम्स कम्पटीशन के दौरान आयोजित सभी खेल मुकाबलों का मुख्यतिथि एकेडमी के MD राकेश चतुर्वेदी और शिखा चतुर्वेदी लगातार अवलोकन करते दिखे, छोटे बच्चोँ के रिले रेस प्रतियोगिता मे तो खुद इंजॉय करते हुए MD राकेश चतुर्वेदी नन्हे मुन्ने बच्चोँ की हौसला आफजाई करते नजर् आये। दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर एकेडमी के MD राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि मनुष्य जीवन का स्वस्थ रहना बहुत जरुरी है। स्वस्थ जीवन ही मानव जीवन की सफलता है। स्वस्थ रहने के लिए मानव जीवन का सक्रिय होना बहुत जरुरी है। यही स्वस्थ जीवन खेल-कूद के माध्यम से अधिक आती है। खेल-कूद के माध्यम से शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है। इसीलिए सभी लोगों के जीवन में चाहे वो विद्यार्थी हो या अन्य लोग खेल-कूद का होना अधिक महत्वपूर्ण है। वहीं सूर्या एकेडमी के प्रधानाचार्य रविनेश ने कहा कि इंसान के सर्वांगीड़ विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल बहुत जरूरी होता है, खेलों के जरिये स्वस्थ्य शरीर की प्राप्ति होती है, खेल् के जरिये आपसी भाईचारा और सौहार्द का भी संदेश जाता है। बच्चे हमारे समाज की रीढ़ है जो आगे चलकर देश के भाग्य विधाता बनने वाले हैं। वही राजन एकेडमी की निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने एकेडमी प्रबंध तंत्र की तारीफ़ करते हुए कहा कि बेहतरीन शैक्षणिक माहौल के साथ खेलकूद के जरिये खेल प्रतिभा को आगे लाने वाले सभी जिम्मेदार बधाई के पात्र है। यह विद्यालय निरंतर उन्नति की तरफ अग्रसर हो यही मेरी कामना है, आज इस खेल प्रतियोगिता के हर मुकाबले को मैने देखा, सभी बच्चोँ ने अपना बेहतरीन परफार्मेंस दिया, खेलकूद मे जीत हार लगी रहती है, जीतने वालों को बधाई देने के साथ हारने वाले खिलाडियों से मैने कहा कि कभी हिम्मत मत हारना, हार से सीख लेते हुए और बेहतर प्रदर्शन करने पर निश्चित तौर पर आगे बड़ी सफलता मिलती है।इस दौरान प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी, वेद प्रकाश पांडे, मैनेजमेंट डायरेक्टर मनोज पांडे, मायाराम पाठक, भाजपा नेता अभियनंद सिंह, युवा नेता निहालचंद पांडे, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments