महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र गाज़ीपुर द्वारा मध्यस्थता के माध्यम से अलग हुए 01 परिवार की कराई गई विदाई ।

 महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र गाज़ीपुर द्वारा मध्यस्थता के माध्यम से अलग हुए 01 परिवार की कराई गई विदाई ।



सत्यप्रकाश गाजीपुर 



गाजीपुर आज दिनांक 09.01.2025 को कार्यालय महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र गाज़ीपुर में श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 ईरज राजा के कुशल निर्देशन में पति पत्नी के विवाद से संबंधित कुल 07 प्रकरण को सुना गया जिसमे काफी समय से विवादित चल रहे 01 प्रकरण में दोनों पक्षों को बैठा कर मध्यस्थता के माध्यम से बिना किसी दबाव के राजी खुशी से गिले शिकवे भुला कर विदाई करवाई गई 02 प्रकरण में कुशलता प्रकट होने पर पत्रावली बंद कर दी गई, 04प्रकरण में अभी मध्यस्ता न होने के कारण अगली तिथि निर्धारित की गई इन सभी प्रकरण के निस्तारण में उप निरीक्षक शशिधर मिश्रा महिला मुख्य आरक्षी सुनीता गिरी महिला आरक्षी संध्या महिला आरक्षी रागिनी चौबे, आरक्षी शिव शंकर यादव काउंसलर सोनिया सिंह आदि लोग प्रमुख थे।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन