उत्तर प्रदेश दिवस 2025 के आयोजन की तैयारी बैठक

 उत्तर प्रदेश दिवस 2025 के आयोजन की तैयारी 


अंबेडकर नगर।

दिनांक 24–26 जनवरी, 2025 की अवधि में उत्तर प्रदेश दिवस–2025 को समारोह पूर्वक आयोजित किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक। जिलाधिकारी ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष में उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश दिवस–2025 का आयोजन दिनांक 24–26 जनवरी 2025 की अवधि के जनपद में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश दिवस 2025 के आयोजन की थीम *विकास व विरासत पथ पर उत्तर प्रदेश* है। जिलाधिकारी ने उक्त थीम पर योजनाबद्ध तरीके से बृहद स्तर पर प्रदर्शनियों, सगोष्ठियों, सम्मेलनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं, रोड शो इत्यादि का आयोजन किए जाने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

          इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला ने उत्तर प्रदेश दिवस 2025 के आयोजन के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती दिनांक 12 जनवरी 2025 के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसके विजेताओं को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। दिनांक 12 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए समस्त ग्राम पंचायत एवं नगर निकायों में साफ सफाई से संबंधित कार्य पंचायती राज विभाग एवं नगर विकास विभाग द्वारा कराए जाएंगे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती (23 जनवरी 2025), उत्तर प्रदेश दिवस 2025 (24 जनवरी 2025), राष्ट्रीय पर्यटन दिवस/मतदाता जागरूकता दिवस (25 जनवरी 2025) तथा गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर भव्य पूर्ण ढंग से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

       इसी के साथ जिला जिलाधिकारी ने बताया कि यूपी दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी के विजन को साकार करने हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त 21 से 40 वर्ष के युवाओं को उत्पाद/ सेवा संबंधी उद्यम स्थापित कराकर स्वरोजगार से जोड़ने हेतु प्रथम चरण के युवाओं को ऋण वितरण किया जाएगा। जिसके लिए सभी संबंधित विभागों एवं बैंकर्स को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र से 10-10 स्वरोजगार से इच्छुक युवाओं को योजना के अंतर्गत आवेदन कराकर लोन स्वीकृत करने की समस्त प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए यूपी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यूपी दिवस के अवसर पर जनपद में राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर में आयोजित कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत 700 करोड़ रुपए के ऋण वितरण का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके लिए सभी संबंधित बैंकर्स को आवश्यक कार्यों को समय से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को अपने-अपने विभाग से संबंधित सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियां की स्टॉल भी लगाए जाने के निर्देश दिए। 

       बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिला अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन