सड़क हादसों को रोकने की पहल:24 ब्लैक स्पॉट चिह्नित, PWD ने 4 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया

 *सड़क हादसों को रोकने की पहल:24 ब्लैक स्पॉट चिह्नित, PWD ने 4 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया*



अम्बेडकरनगर।

जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने जिले में 24 ब्लैक स्पॉट की पहचान की है और इनके सुधार के लिए 4 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है।ब्लैक स्पॉट वे स्थान हैं जहां तीन साल में या तो पांच सड़क दुर्घटनाएं हुई हों या दस लोगों की मृत्यु हुई हो। इन स्थानों के 500 मीटर के दायरे को ब्लैक स्पॉट माना जाता है। चिह्नित किए गए प्रमुख स्थानों में बसखारी-जहांगीरगंज-राजेसुल्तानपुर मार्ग पर रामनगर बाजार, इंदईपुर बाजार, जगदीशपुर और बहरामपुर पेट्रोल पंप के आस-पास के क्षेत्र शामिल हैं।दोस्तपुर-अकबरपुर-जलालपुर पुर न्योरी मार्ग पर तीन चौराहे और तीन टी जंक्शन, मालीपुर-जलालपुर से रामगढ़ मार्ग पर चार टी जंक्शन और बनकेगांव मोड़ को भी ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है। इसके अलावा, अकबरपुर-चांदा पट्टी देल्हपुर राजमार्ग पर एक चौराहा और बांदा-टांडा राजमार्ग पर दो चौराहों को भी सूची में शामिल किया गया है।PWD इन सभी स्थानों पर सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय करेगा, जिसमें चेतावनी संकेत, सड़क सुरक्षा उपकरण और अन्य जरूरी प्रबंध शामिल हैं। इन उपायों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में मदद मिलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन