जनसुनवाई पोर्टल की खुला पोल, शिक्षक ने 5 बार की शिकायत,कर्मचारी चुप्पी साधे , फर्जी निस्तारण का आरोप

 जनसुनवाई पोर्टल की खुला पोल, शिक्षक ने 5 बार की शिकायत,कर्मचारी चुप्पी साधे , फर्जी निस्तारण का आरोप 



  गाजीपुर से  सत्यप्रकाश की रिपोर्ट 

गाजीपुर। मरदह ब्लाक के गोविंदपुर कीरत गांव में नया मामला सामने आया है,मुख्यमंत्री के पोर्टल से फर्जी निस्तारण करने से नहीं चूक रहे अधिकारी ऐसा मामला गोविंदपुर से प्रकाश में आया है।गांव निवासी पेशे से अध्यापक मनोज सिंह जंगीपुर शास्त्री इण्टर कॉलेज में बच्चों का भविष्य संवारने का कार्य करते हैं।पिछले चार वर्षों में पांच बार मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा चुके है,निस्तारण के नाम पर निराशा ही हाथ लगी उन्होंने बताया कि इंडिया मार्का टू हैंडपम्प कागज में रिबोर किया जा चुका है। लेकिन चला नहीं एक बूंद पानी पांच वर्ष में नहीं दिया।रिबोर के नाम पर पैसा भी उतारा जा चुका है।जब भी लोग जांच करने के लिए आएं खाना पूर्ति ही किए,अधिकारियों की नाकामी के वजह से लोग परेशान है।गांव के ग्राम पंचायत सचिव ने भी भौतिक सत्यापन किया,इंडिया मार्का टू हैंडपंप की बदहाली भी देखी पर उसके बाद भी समस्या जस की तस बनी रही। वहीं दूसरी ओर सूत्रों से पता चला कि गांव के वर्तमान  प्रधान जी शायद हैंडपंप बनवाना ही नहीं चाहते।





Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन