प्रधान संघ के सदस्यों ने दिवंगत पूर्व प्रधान की पत्नी को दिया 75 हजार रुपए की आर्थिक मदद
प्रधान संघ के सदस्यों ने दिवंगत पूर्व प्रधान की पत्नी को दिया 75 हजार रुपए की आर्थिक मदद
आलापुर, अम्बेडकरनगर।
प्रधान संघ के सदस्यों ने गत दिनों दिवंगत हुए रामनगर विकासखंड के बहिगवां जोगीपुर के पूर्व प्रधान रामगोपाल गुप्त की पत्नी ग्राम प्रधान किसनावती गुप्ता को 75 हजार रुपए की आर्थिक मदद की। प्रधान संघ के राष्ट्रीय सचिव बलिराम गौतम ने बताया कि प्रधान संघ के सदस्यों के सहयोग से आर्थिक मदद एकत्रित कर पूर्व प्रधान के परिजनों को सौंपा गया।
इस मौके पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष घनश्याम यादव प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राजबहादुर यादव प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनीष यादव, लालबिंद गोस्वामी,जगन्नाथ पांडेय,दिवाकर यादव,अब्दुल कलाम,दीपक मौर्य,सभाजीत पाल,मनोज निषाद,वेदप्रकाश, सुनील, राममिलन निषाद,विश्राम निषाद,शैलेंद्र समेत बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
Comments