लेखपाल को एंटी करप्शन टीम के टीम किया गिरफ्तार

 लेखपाल को एंटी करप्शन टीम के टीम किया गिरफ्तार 



सत्यप्रकाश गाजीपुर 


गाजीपुर। कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के पिपनार गांव का है। जहां नाली और चकमार्ग की पैमाइश के नाम पर लेखपाल ने पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस पर शिकायतकर्ता ने वाराणसी एंटी करप्शन कार्यालय में आवेदन देकर घूसखोर लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। 

     उल्लेखनीय है कि शिकायतकर्ता चंद्रजीत यादव पुत्र विंध्याचल यादव निवासी पिपनार थाना मरदह ने बताया था कि उसकी नाली व चकमार्ग की पैमाइश करने हेतु कासिमाबाद तहसील के लेखपाल श्याम सुंदर ने पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। चन्द्रजीत के आवेदन पर एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने गुरुवार को ओम इंटरनेशन स्कूल के समीप तिराहे के करीब से लेखपाल श्याम संदुर को रिश्वते के रुपये लेते हुए धर दबोचा। बताया गया कि उस दौरान लेखपाल एन्टी करप्शन टीम के चंगुल से मुक्त होने का काफी प्रयास किया लेकिन टीम उसे अपने कब्जे में लेकर सदर कोतवाली चली गयी। टीम ने सदर कोतवाली में आरोपी लेखपाल श्याम सुंदर पुत्र अनिल कुमार निवासी बेलासी थाना करंडा गाज़ीपुर के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूरी की। ट्रैप की इस कार्रवाई में टीम प्रभारी एसएचओ उमाशंकर यादव, राजेश यादव, मैनेजर सिंह समेत मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार राय, सुमित कुमार भारती, विनोद कुमार, आरक्षी अजीत सिंह, आशीष शुक्ला, अजय कुमार यादव, सूरज गुप्ता, वीरेन्द्र प्रताप सिंह व चालक अश्वनी पाण्डेय व विनय कुमार शामिल रहे। 


    दूसरी तरफ इस घटना की जानकारी होते ही कासिमाबाद तहसील के राजस्वकर्मियों में हड़कंप मच गया। वहीं कुछ लोग इस घटना को फर्जी बताते हुए लेखपाल के पक्ष में सदर कोतवाली तक जा पहुंचे और लेखपाल को बेकसूर बताते रहे।


प्रवेश प्रारंभ 


Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन