प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा
*प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा*
अंबेडकरनगर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महरुआ में शुक्रवार को प्रसव के बाद एक महिला की हालत बिगड़ गई। इसके बाद प्रसूता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। शनिवार सुबह प्रसूता के परिवार के लोगों ने पीएचसी पर पहुंचकर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने मामले की जांच कराने का आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया।थाना महरुआ के भिखारीपुर निवासी मनोज की पत्नी संजू देवी को शुक्रवार शाम करीब चार बजे प्रसव पीड़ा हुई। परिवार के लोग गांव की आशा बहू सुशीला देवी के साथ गर्भवती को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महरुआ पहुंचे। यहां महिला ने सामान्य प्रसव से एक नवजात को जन्म दिया।परिजनों का आरोप है कि प्रसव के बाद अचानक प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी। स्थिति गंभीर देख मौजूद एएनएम ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी रेफर कर दिया। लेकिन एंबुलेंस से सीएचसी ले जाते समय महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोग शव लेकर घर चले गए।शनिवार सुबह मृतका के परिजन एक बार फिर एकत्रित होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने एएनएम व आशा बहू पर प्रसव कराने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर एसडीएम भीटी सदानंद सरोज, सीओ लक्ष्मीशंकर मिश्रा, नायब तहसीलदार केके मिश्रा व थानाध्यक्ष महरुआ पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।एसडीएम ने घरवालों से बातचीत कर उनकी शिकायत सुनने के बाद न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। इसके बाद परिजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार किया। फिलहाल नवजात को पीएचसी में ही स्टाफ की निगरानी में रखा गया है। एसडीएम ने बताया कि अस्पताल स्टाफ पर लगे आरोपों की जांच कराई जाएगी।
Comments