धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

 धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस 



अंबेडकर नगर।

 जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीय गान किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी की उपस्थिति में संविधान की प्रस्तावना का संकल्प लिया गया -

      *"हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, लोकतंत्रात्मक, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित एवं आत्मार्पित करते हैं।"* 


        इसके उपरांत जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह एवं गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान समारोह एवं गोष्ठी कार्यक्रम के शुभारंभ पर सर्वप्रथम जिलाधिकारी के साथ-साथ अपर जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री धर्मराज वर्मा निवासी ग्राम–शेखुपुर, तहसील–जलालपुर, अंबेडकरनगर को माल्यार्पण कर एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय तिरंगे के महत्त्व, महापुरुषों के बलिदान को याद करते हुए समाज को बेहतर बनाने एवं भारत देश को विश्व गुरु बनाने का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने भारत के महान सेनानियों को याद करते हुए कहा कि हमारे देश के महापुरुषों ने कई वर्षों तक कड़े संघर्ष करने के बाद ब्रिटिश शासन से भारत को आजादी दिलाई, उन सभी महापुरुषों के बलिदान को याद करते हुए इस पावन पर्व को बड़े उल्लास के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि हम सबको शासकीय सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है, हमें अपने संविधान के मूल कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करते हुए समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए समाज को बेहतर बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा देश अनेकता के एकता के सिद्धांत पर कायम है भारत की जो ताकत है इसी अनूठी विविधता में निहित है। असंख्य संस्कृतियों, परंपराओं, भाषाओं एवं मान्यताओं का समृद्ध मिश्रण है उन्होंने कहा कि आज इस पावन पर्व पर हम सबको मिलकर यह वादा करना होगा कि विविधता में अपनी एकता को कभी खोने नहीं देंगे, यह विविधता केवल हमारी पहचान नहीं है यह हमारी विरासत भी है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में त्रिवेणी पर इतनी बड़ी संख्या में इतने बड़े पर्व का आयोजन इसका प्रतीक है जहां पूरे देश ही नहीं वरन विश्व के भर के विभिन्न संस्कृतियों को मानने वाले लोग आ रहे हैं यही हमारी एकता में अनेकता की पहचान है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के सपना 2047 तक विश्व गुरु बनाने की दिशा में तीव्रता से अग्रसर है आज हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं शीघ्र ही विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे। आज किसी भी पड़ोसी देश की हिम्मत नहीं है कि हमारे देश की तरफ आंखें उठा कर देख सके। उन्होंने कहा कि जनपद को माननीय मुख्यमंत्री जी का विशेष आशीर्वाद मिलता रहा है हमने विगत वर्षों में बहुत कुछ पाया है और जनपद तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नशा मुक्ति भारत बनाने का संदेश दिया है उस दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी और माननीय प्रधानमंत्री जी का जो सपना है 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने का उसे हम 2030–35 तक ही पूरा कर विश्व गुरु की गद्दी पर आसीन हो लेंगे, इस दिशा में सभी लोगों को अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए भारत निर्माण में जुड़ जाने का अनुरोध किया।

         साथ ही साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा भी गणतंत्र दिवस पर विस्तृत चर्चा किया गया। नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एवं देश भक्ति के भावनाओं से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना की गई तथा संयुक्त रूप से 5100 रूपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान कर प्रेरित किया गया। इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने वाले डीजीसी क्रिमिनल, तीन सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी आदि को सम्मानित किया गया साथ ही आशुलिपिक, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर, रीडर, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर, जे०आर०के०, कलेक्ट्रेट अम्बेडकरनगर, सी०आर०ए०, कलेक्ट्रेट अम्बेडकरनगर, रीडर, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), शिकायत सहायक, कलेक्ट्रेट अम्बेडकरनगर, एल०आर०ओ०, कलेक्ट्रेट अम्बेडकरनगर,खनन सहायक, कलेक्ट्रेट अम्बेडकरनगर, वरिष्ठ सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय अम्बेडकरनगर, नाजिर सदर, कलेक्ट्रेट अम्बेडकरनगर आदि सहित कार्यक्रम संचालिका को कुशल संचालन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

     कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के पहले जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को नमन किया गया।






 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर अंबेडकरनगर में श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा जनपद न्यायालय अंबेडकरनगर के सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, एवं विद्वान अधिवक्तागण, एवं जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रीय गान किया गया एवं संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया।



26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर 05 किमी0 साईकिल रेस़ प्रतियोगिता का आयोजन

आज दिनांक 26 जनवरी, 2025 को खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रातः 08-30 बजे क्रीड़ाधिकारी श्रीमती शीला भट्टाचार्या द्वारा झण्डा फहराया गया। उसके बाद 09ः00 बजे से 05 किमी0 पुरूष व महिला वर्ग में साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता राजकीय हवाई पट्टी में सम्पन्न हुई। उक्त प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में 58 खिलाड़ी एवं महिला वर्ग में 23 खिलाड़ियों सहित कुल 71 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 

साईकिल रेस का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 हनुमान प्रताप सिंह, सचिव जिला ओलम्पिक संघ अम्बेडकरनगर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

प्रतियोगिता का परिणाम निम्न है:-

पुरूष वर्ग में भूपेन्द्र राव ने प्रथम, सन्देश ने द्वितीय व मूलचन्द ने तृतीय स्थान, अनीश पाल ने चौथा, राज ने पांचवा, नीरज ने छठां स्थान प्राप्त किया।

महिला वर्ग में सुषमा गुप्ता ने प्रथम, रूखसार बानो ने द्वितीय व महिमा ने तृतीय स्थान, साक्षी पाल प्रजापति ने चौथा, गुड़िया ने पांचवा, साक्षी ने छठवां स्थान प्राप्त किया। 

साईकिल रेस के समापन उपरान्त डा0 हनुमान प्रताप सिंह, सचिव जिला ओलम्पिक संघ द्वारा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया।  

इस अवसर पर कार्यालय सहायक अनुपम प्रजापति, वीरेन्द्र निषाद, समस्त प्रशिक्षक सुमेधा यादव, अदनान अहमद, देशपाल सिंह, अभिषेक उपाध्याय, अमित चौरसिया, शिल्पी गौतम, देशपाल सिंह जितेन्द्र यादव एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे। 

अन्त में क्रीड़ाधिकारी श्रीमती शीला भट्टाचार्या द्वारा उपस्थित सभी खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया गया।




गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर परेड ग्राउण्ड रिजर्व पुलिस लाइन जनपद-अम्बेडकरनगर में सुव्यवस्थित ढंग से सादगी व उत्साहपूर्वक रैतिक परेड का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय श्री अविनाश कुमार सिंह जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा कार्यक्रम में शिरकत किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री केशव कुमार जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गयी तत्पश्चात परेड का निरीक्षण कर परेड के मंच से गुजरने पर “दाहिने देख” की कार्यवाही का अभिवादन स्वीकार किया गया। परेड में पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की टोलियां, आपात सेवा 112 की दो पहिया व चार पहिया पीआरवी, कमांडो दस्ता, महिला प्रबला दस्ता, रेडियो यूनिट,फील्ड यूनिट, दंगा नियंत्रण वाहन, फायर सर्विस ,मिशन शक्ति टीम आदि शामिल रहीं। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शपथ-पत्र का वाचन कर परेड में शामिल टोलियों को संविधान की शपथ दिलाई गयी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा शांति एवं सद्भावना के प्रतीक स्वरूप आकाश में कबूतर छोड़े गए।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में परेड की सराहना करते हुये जवानों के जज्बे का उत्साहवर्धन कर पुरुस्कृत किया गया। परेड कमाण्डरगणों 1. पुलिस उपाधीक्षक श्री शुभम कुमार, 2. उ0नि0 श्री अदिल अहमद, 3. उ0नि0 श्री रामबली यादव व टोली कमांडर में 01.उ0नि0 राहुल यादव 02.उ0नि0 जयप्रकाश केशरी 03. उ0नि0 गोविन्द नारायण मिश्रा 04. उ0नि0 कृष्णा यादव 05.म0उ0नि0 मीनू 06.पूजा शुक्ला को प्रशस्ति-पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।


*जनपद में सराहनीय कार्य हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया*

जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी/पूर्वी) महोदय द्वारा जिला पुलिस में उत्कृष्ट कार्य करके अपना गौरव बढाने वाले पुलिस कर्मियों को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट/अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित होने वाले अधिकारी/कर्मचारी गण पुलिस लाइन अम्बेडकरनगर को नवाजा गया है ।

 निरीक्षक लिपिक श्री बृजेश कुमार सिंह को सेवा अभिलेख के आधार पर सिल्वर पदक से नवाजा गया है।

 सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से मुख्य आरक्षी अरुण कुमार नगर को सिल्वर पदक से नवाजा गया है।

चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।


अन्त में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्रीमान जिलाधिकारी महोदय अम्बेडकरनगर श्री अविनाश कुमार, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री केशव कुमार, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी महोदय अम्बेडकरनगर श्री विशाल पाण्डेय,अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री श्याम देव, व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपनी गरिमामयी उपस्थिति से परेड में सम्मिलित जवानों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।






*



एनटीपीसी टांडा में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।*


एनटीपीसी टांडा में 76वां गणतंत्र दिवस आवासीय परिसर स्थित उमंग स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख श्री जयदेव परिदा ने ध्वजारोहण किया, राष्ट्रगान एवं एनटीपीसी गीत के बाद उन्होनें भव्य परेड का निरीक्षण किया। आयोजित परेड में डालीम्स स्कूल, विवेकानन्द शिशुकुंज, विद्युत परिषद राजकीय इण्टर कॉलेज, बेसिक प्राईमरी स्कूल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं स्थानीय सुरक्षा बल की टुकड़ियों ने भाग लिया।


 इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री परिदा ने परियोजना परिवार के समस्त सदस्यों तथा आसपास के ग्रामीणजनों को हार्दिक शुभकामनायें दी। 


 कार्यक्रम के अगले चरण में केऔसुब (सुरक्षा शाखा) ने आधुनिक राइफलों एवं मशीनगनों के साथ सशस्त्र युद्ध का शानदार प्रदर्शन किया। इसके पूर्व ब्लूमिंग बड्स, बाल भवन, विद्युत परिषद राजकीय इण्टर कालेज, विवेकानन्द शिशुकुंज, डालीम्स के बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें राष्ट्रीय एकता तथा देश भक्ति पर आधारित गीत एवं नृत्य के कई आकर्षक कार्यक्रम शामिल थे।


 इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री परिदा ने पावर एक्सेल अवार्ड, बिज़नेस यूनिट हेड (बी.यू.एच.) मेरिटोरियस, सेफ्टी एवं श्रम पुरस्कार के अन्तर्गत कर्मचारियों, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं टाउनशिप सुरक्षा के जवानों एवं संविदाकर्मियों को पुरस्कृत किया।


समारोह के अन्त में परियोजना के अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री रजनीश कुमार खेतान ने सभी को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद् ज्ञापित किया।

  




Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन