गाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

 गाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस






मरदह ।

 स्थानीय क्षेत्र मरदह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी ) के शुभ अवसर पर माता तपेश्वरी शिक्षण संस्थान,लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल एम आर डी पब्लिक स्कूल, एस टी एस इंटरनेशनल स्कूल, वी बी एस स्कूल के प्रांगण में गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रातः काल से ही पूरा परिसर देशभक्ति गीतों के साथ गुंजाय‌मान रहा। झंडारोहण के साथ बच्चों पूरे जोश और और देशभक्ति का जज्‌बा लिए शहीदों को याद कर नारे कामर लगाए। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया। छोटे बच्चों में अपने नृत्य और नारिका के माध्यम से जहाँ सबको अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया वही भाषण गीत एवं कविताओं के माध्यम से सबका मन अपनी ओर खींचते हुए मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति किए।। वहीं विद्‌यालय परिवार ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं उनके उत्तरोत्तर विकास के लिए संकल्प लिया साथ ही छात्रों को गणतंत्र से जुड़ी तमाम जानकारियाँ दी।



स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के परिसर में गणतंत्र दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. रवि रंजन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी।ध्वजारोहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. रंजन ने देश की आजादी में योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। उन्होंने महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जैसे महान नेताओं के बलिदान को याद किया, जिन्होंने अहिंसा और त्याग के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाई।डॉ. रंजन ने भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी के बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में संविधान सभा ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए एक मजबूत नींव रखी। उन्होंने बताया कि हमारा संविधान समानता, न्याय और स्वतंत्रता के मूल्यों पर आधारित है, जो प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार प्रदान करता है इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र मौजूद स्टाफ मौजूद थे।



मरदह थाना परिसर में गणतंत्र दिवस 26जनवरी के अवसर पर थाना अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। थाना अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने थाना परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर थाना अध्यक्ष ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने और संविधान का सम्मान करने का आह्वान किया।

इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक , सतेन्द्र ओझा उप निरीक्षक, अवधेश राय उप निरीक्षक सतेन्द्र सिंह चंदेल कांस्टेबल सतेंद्र शाह, सदानंद यादव अजित यादव रत्नेश कुमार अमित, अकाश , राजेश भारती, रमाशंकर, महिला कांस्टेबल विभा,ज्ञानमती ,प्रतिमा व समस्त पुलिस टीम ने उत्साह के साथ भाग लिया। सभी ने एकजुट होकर इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया और देश की एकता और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।


Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन