वीर अब्दुल हमीद क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
वीर अब्दुल हमीद क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
संत कबीर नगर।
जनपद संत कबीर नगर के पौली ब्लाक अंतर्गत कुड़वा ग्राम सभा में मैच का आयोजन किया गया। मैच में कुड़वा और गजया के बीच जबरदस्त मुकाबला रहा।
प्रथम पाली में कुड़वा 118 रन बना कर स्कोर दिया था जिसमें गजया ने 11वीं ओवर में 118 रन से जीत हासिल की।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बल्लू प्रधान समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस् रहे । मुख्य अतिथि ने मैच प्रतिभागियों को 5000 का इनाम देखकर उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर कुड़वा के ग्राम प्रधान हिफजु रहमान उर्फ पल्लन भाई, वीर अब्दुल हमीद क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष मोहम्मद असलम उपाध्यक्ष अजीज कोषाध्यक्ष मुशीर अहमद क्रिकेट के कॉमेंटेटर कैफुलवरा और सलमान सिद्दीकी मोहम्मद अरमान सलमान लाला रोशन वाहिद इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कुड़वा द्वितीय स्थान का विजेता रहा। प्रथम स्थान गजया की टीम रही और दोनों टीमों को इनाम दिया गया।
Comments