लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष रमेश राम ने ज्ञापन सौंपा

 लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष रमेश राम ने ज्ञापन सौंपा 


सत्यप्रकाश गाजीपुर 



मरदह।लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष रमेश राम ने ज्ञापन सौंप कर उक्त लेखपाल  श्यामसुन्दर गोड़ को निर्दोष बताते हुए कहा था कि राजस्व निरीक्षक के साथ पीपनार के प्रार्थना पत्र के निस्तारण में पैमाइश करते समय एक व्यक्ति द्वारा पीछे से जबरदस्ती जेब में पैसा डाल दिया गया और एन्टी करप्शन टीम बुलाकर लेखपाल को गिरफ्तार करवाया गया।जिसका ग्रामीणों द्वारा भरपूर विरोध भी किया गया। उक्त घटना से लेखपालों में काफी रोष व्याप्त है।जिस घटना की उच्च स्तरीय जॉच कराकर दोषियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही 

 किया गया है।जिसके बाद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर तीन स्तरीय जांच टीम गठित की गयी थी। जिसमें मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी,एडीशनल एसपी अतुल कुमार सोनकर,उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार ने शनिवार को गांव पहुंचकर लगभग तीन घंटे तक जांच पड़ताल करते हुए 23 लोगों का कलमबद्ध बयान दर्ज करते हुए,घटनाक्रम का भौतिक सत्यापन भी किया तथा मौके की वीडीयो क्लिप व मानचित्र पर बनाया गया।इस दौरान मौके पर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में गहमागहमी की स्थिति बनी रही तथा उक्त प्रकरण को लेकर गांव में गुटबाजी भी देखने को मिली जिसकी चर्चा जोरों पर चल रही है।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन