पिता की डांट से नाबालिग पुत्र ने छोड़ा घर

 गुमशुदा की तलाश जारी,परिजनों को सता रही चिंता



गाजीपुर से सत्य प्रकाश की रिपोर्ट

गाजीपुर।मरदह थाना क्षेत्र के‌ डोड़सर गांव निवासी अभयजीत सिंह का पुत्र अर्पित सिंह रविवार की दोपहर 12 बजे से लापता है जिसकी सरगर्मी से तलाश है।जिसको लेकर परिजन काफी परेशान व चिंतित हैं।मालूम हो कि 

अभयजीत सिंह ने अपने पुत्र को किसी बात को लेकर डांट दिए जिसके बाद खुन्नस में वह घर से निकल गया है।काफी खोजबीन की जा रही है।इस मामले में अभयजीत सिंह के द्वारा स्थानीय थाने में गुमशुदगी का तहरीर दिया गया जिस पर पुलिस भी छानबीन में जुटी हुई है।अर्पित सिंह नीला लोवर,नीला स्वेटर और खाकी रंग की टोपी पहने हुए है शरीर का रंग सांवला है।जिसकी उम्र 14 वर्ष के लगभग है।जिस किसी को दिखाई दे तुरन्त ऊपर लिखे मो०न०- 9125349670,6394670972 पर सूचित करें।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन