परिवहन आयुक्त ने किया बस अड्डे का निरीक्षण
परिवहन आयुक्त ने किया बस अड्डे का निरीक्षण
बस्ती ।
जनपद प्रयागराज में दिनांक 13 जनवरी 2025 से आयोजित होने वाले महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत मा0 परिवहन मंत्री , उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती के फुटहिया चौकी के निकट महाकुम्भ मेले मेें यात्रियों के सुगम एवं सुरक्षित परिवहन हेतु स्थापित अस्थायी बस अड्डे का आज 26 जनवरी स्वतंत्रता दिवस पर परिवहन आयुक्त महोदय बृजेश नारायण सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया ,जिसमें परिसर में स्थापित रैन बसेरा, शौचालय, शुद्ध पेयजल, चिकित्सा कैम्प एवं सामूहिक प्रतीक्षालय की व्यवस्था देख सन्तोष व्यक्त किया गया साथ ही परिवहन आयुक्त महोदय द्वारा फरीदउद्दीन, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), रविकान्त शुक्ल, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एवं पंकज सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) को महाकुम्भ की समाप्ति दिनांक 26 फरवरी 2025 तक यात्रियों की सुविधा को उक्त व्यवस्था को बनाये रखने के निर्देश दिये गये।
Comments