बेलसड़ी गांव में झोपड़ी में लगा आग हजारों का सामान जल के हुआ राख
बेलसड़ी गांव में झोपड़ी में लगा आग हजारों का सामान जल के हुआ राख
सत्यप्रकाश गाजीपुर
मरदह।क्षेत्र के बेलसड़ी गांव में सोमवार की शाम 5 बजे संग्धिद परिस्थितियों में लगा झोपड़ी में आग मची हाहाकार,जन हानि होने से बाल- बाल बची।मालूम हो कि गांव निवासी संजीत कुमार की मकान के सामने झोपड़ी भी स्थिति थी जिसमें किसी अज्ञात कारणवश आग लग गई देखते ही देखते आग की लपटे तेज हो उठी जिससे अगल बगल अफरातफरी मच गई मौके पर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने हैंडपंप,समरसेबल के पानी का छिड़काव करके आग बुझाने में कामयाब हुए तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।लेकिन तब तक हज़ारों रुपए का घर गृहस्थी का समान जलकर राख हो गया।सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल निखिल जैन ने क्षतिपूर्ति का आकलन करते हुए रिपोर्ट तहसील मुख्यालय को प्रेषित किया।
Comments