दामाद ने सास की चाकू से गोदकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

 दामाद ने सास की चाकू से गोदकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार



अंबेडकरनगर

 सम्मनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दामाद ने सास को चाकुओं से गोंद कर निर्मम हत्या कर दिया जिससे रिश्ते को शर्मशार कर दिया। मृतका की पुत्री की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। सिकंदरपुर के शालिनी की शादी इनायत नगर थाना क्षेत्र के मवई कला मिल्कीपुर के राकेश तिवारी के साथ वर्ष 2021 में हुई थी। करीब 1 साल बाद दोनों में अनबन हो गई। शालिनी के परिजनों ने न्यायालय में एक परिवाद दायर किया है। मुकदमे से परेशान होकर गत शुक्रवार की रात राकेश तिवारी सिकंदरपुर स्थित अपनी ससुराल पहुंचा। यहां पत्नी शालिनी के साथ न्यायालय में दर्ज मुकदमे को लेकर कहा सुनी हो गई। तू मैं मैं के बाद विवाद बढ़ गया। आवेश में आकर दामाद ने अपनी सास निर्मला देवी के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। गर्दन और पेट में कई बार से वह खून से लटफत होकर तड़पने लगी। दामाद ने पत्नी को भी मारने के लिए दौड़ाया लेकिन हल्ला गुहार पर जुटे आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भाग गया। आनन-फानन में स्वजनों ने घायल निर्मला देवी को अस्पताल पहुंचाया जहां देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रात में सीओ सिटी देवेंद्र मौर्य, व प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद बाजार में दहशत का माहौल है। घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी थाना है। इसके बाद भी हत्या हो जाना चर्चा का विषय बना है। मृतका निर्मला देवी के पति की मौत पूर्व में हो चुकी है। दो पुत्र सुशील कुमार व गंगाधर बाहर रहते हैं। विधवा सास पुत्री के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल बाजार में रहती थी। वह श्री बालाजी स्वयं सहायता समूह हरियाली प्रेरणा की अध्यक्ष थी। पुलिस ने आरोपी राकेश तिवारी को मुरादनगर मोड़ से शनिवार 11ः15 पर गिरफ्तार कर लिया।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन