वृद्ध का मिला शव, हत्या की आशंका
सत्यप्रकाश गाजीपुर
मरदह।ट्यूबेल पर देर रात सोने गए वृद्ध की सुबह खून से लथफत मिली लाश,भारी वस्तु से सर व शरीर पर प्रहार की गई हत्या,घटना की जानकारी मिलते ही एसपी समेत फॉरेंसिक व एसओजी टीम मौके पर पहुंची।पुलिस व फॉरेंसिक टीम द्वारा हत्या के हर पहलुओं की सुराग को ढूढने में जुटी हुई है।थाना क्षेत्र के बोगना गांव में देर रात ट्यूबेल पर सोने गए वृद्ध की सुबह खून से लतफत लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।ट्यूबेल पर खून से लथफत लाश मिलने की सूचना पर सोमवार की दोपहर 1 बजे एसपी डॉ ईरज राजा द्वारा घटना की जानकारी मरदह थाने पहुंचकर ली गई।वही पुलिस और फॉरेंसिक टीम हत्यारो की सुराग ढूढने में जुटी रही।फिलहाल मामले में एसपी डॉ ईरज राजा ने बताया कि बोगना गांव में ट्यूबेल पर वृद्ध जयकरण राम नाम के शख्स की खून से लथफत लाश मिली है।घटना स्थल पर वृद्ध की किसी नुकिले वस्तु से सर सहित शरीर पर प्रहार कर हत्या की गई है।प्रथम दृष्टया जयकरण के करीबियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया होगा।फिलहाल हत्या के पीछे क्या कारण है इसकी हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।जानकारी के मुताबिक बोगना गांव के दलित बस्ती निवासी वृद्ध जयकरण राम देर रात घर से खाना खाकर अपने ट्यूबवेल पर सोने गए थे। सोमवार की सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर गए, तो उन्हें खून से लथपथ अवस्था में उनकी लाश देख चीखने चिल्लाने लगे। हत्या की घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया, और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर थाने चली आई। फिलहाल घटना से मृतक के परिजनों ने रो-रोकर बुरा हाल कर लिया।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने कहा कि मृतक के पुत्र के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।वृद्ध जयकरण राम के करीबियों की हत्या में हो सकती है हाथ,हत्या के कारणों का हर पहलुओं पर की जा रही है जांच जल्द मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
Comments