25 जनवरी 2025 को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का होगा आयोजन

 25 जनवरी 2025 को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का होगा आयोजन 


अंबेडकर नगर ।

 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, अंबेडकरनगर श्री अविनाश सिंह ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (दिनांक 25 जनवरी 2025) को भव्य रूप से मनाए जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार *"वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरूर डालेंगे हम" (’Nathing like voting, I vote for sure')* की थीम पर 25 जनवरी 2025 को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस हेतु जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को पूर्व से ही अपने-अपने विभाग से संबंधित अपेक्षित तैयारी को पूर्ण कर लेने और पूर्ण उत्साह के साथ अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर तथा विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में अधिक से अधिक मतदाताओं को सम्मिलित करते हुए उन्हें मतदाता शपथ दिलाई जाए।  

       इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर, अन्य वर्गों के मतदाताओं को सम्मानित किए जाने के साथ ही कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों एवं कॉलेज महाविद्यालय को विभागवार/विद्यालयवार योजना बनाकर मतदाता दिवस पर भव्य रूप से कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के समस्त कॉलेजों, महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किए जाने तथा छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ ही प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किटस प्रतियोगिता, ऑनलाइन प्रतियोगिता जैसी विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने और विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत करते हुए संबंधित फोटोग्राफ सीईओ उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर भी अपलोड किए जाने के निर्देश दिए।

       बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही पहली बार/नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने जनपद स्तरीय कार्यक्रम में बृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों को कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

        उन्होंने आयोजन के सफल बनाने के लिए सिविल सोसाइटीज, नेहरू युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्विप कोऑर्डिनेटर, एनसीसी तथा भारत स्काउट गाइड के वॉलिंटियर्स की भी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

        इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता ने सभी बूथों पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी समय से पहुंचकर फार्म 6, 7 व 8 भरवायें, यह सुनिश्चित करें कि जनपद में कोई भी अर्ह/पात्र नागरिक मतदाता सूची से बाहर न रहने पाए और कोई भी बोगस नाम मतदाता सूची में न रह नहीं पाए।

            बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन