दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

 दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन





सत्यप्रकाश गाजीपुर 


 गाजीपुर मां शारदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरछा बोगना गाजीपुर में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि जंगीपुर के विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर विधायक डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलने केवल उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करता है बल्कि समाज को एकजूट करने का भी माध्यम है खेल–हार जीत का हिस्सा है लेकिन खिलाड़ियों को टीम भावना और अनुशासन का पालन करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक कपिल देव ने बताया कि जनपद में पांच प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ब्लॉक स्तर के विजेता खिलाड़ी जनपद स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे और जनपद स्तर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का दमखम राज्यस्तर पर दिखाएंगे।

कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद,विधानसभा महासचिव जितेंद्र चौहान,ग्राम प्रधान अवधेश यादव,संतोष चौबे समाजसेवी,प्रबंधक काशी नाथ चौहान,अध्यापक इशरत खान,रामानंद चौहान,डॉ राजकुमार,राजकुमार सिंह अरविंद चौहान,शशिकांत यादव, रेफरी और बड़ी संख्या में स्थानीय खिलाड़ी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षक अंगद सिंह यादव ने किया तथा सभी अतिथियों प्रतिभागियों का विद्यालय के प्रधानाचार्य कॉलेज चौहान ने आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

गन्ने के खेत में लगी आग, पचीस बीघे गन्ना जलकर हुआ राख