पूर्वाचल एक्स्प्रेसवे हेतु यूपीडा ने कराई थी खुदाई,ग्राम प्रधान सचिव ने मिलकर अमृत सरोवर खुदाई दिखा कर गबन किया चार लाख
पूर्वाचल एक्स्प्रेसवे हेतु यूपीडा ने कराई थी खुदाई,ग्राम प्रधान सचिव ने मिलकर अमृत सरोवर खुदाई दिखा कर गबन किया चार लाख
जांच में बीडीओ,एपीओ मनरेगा सीडीओ ने ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत सचिव,रोजगार सेवक ,तकनीकी सहायक मिले दोषी -
मरदह गाजीपुर से सत्य प्रकाश की रिपोर्ट
मरदह ब्लाक के ग्राम पंचायत सरार उर्फ हैदरगंज के पूर्वाचल एक्सप्रेसवे के निर्माण के समय यूपीडा द्वारा पूर्व में पोखरी गाटा संख्या 1189 की खुदाई कराकर मिट्टी निकलवाई गयी थी। ग्राम प्रधान रमायन यादव ने ग्राम पंचायत सचिव की मिलीभगत से उक्त पोखरी में अमृत सरोवर की खुदाई दिखाकर चार लाख आठ हजार आठ सौ पच्चीस रुपये गबन कर दिया। इस संदर्भ में गांव निवासी शिकायतकर्ता जीउत बंधन राम की शिकायत सम्बन्धित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर की गयी थी। शिकायत के आधार पर प्रकरण की जांच की गयी थी।। जांच में ग्राम प्रधान ,रोजगार सेवक ,तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत सचिव को दोषी करार दिया गया है साथ ही एपीओ मनरेगा,खण्ड विकास अधिकारी को भी दोषी पाया गया है। गबन की गयी धनराशि की वसूली सम्बन्धित से की जाने सहित कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया है। इस आशय का पत्र मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर द्वारा जारी किया गया है। इस गबन के खुलासे के बाद सम्बन्धित लोगो मे हड़कम्प मचा हुआ है। इस आशय का पत्र शिकायतकर्ता जीउत बंधन राम को प्रेषित किया है।
Comments